धमतरी: जिले से 70 किलोमीटर वनांचल क्षेत्र केकराखोली शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षकों की कमी को लेकर पालकों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज पालकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया है.
इस शासकीय प्राथमिक शाला में विद्यार्थी शिक्षक की कमी से लंबे समय से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों में भी गुस्सा है. शिक्षक की कमी की शिकायत कई बार बीईओ से की गई लेकिन व्यवस्था नहीं हो पाई है.
यहां एक शिक्षक के भरोसे जैसे-तैसे 5 क्लास संचालित हो रही हैं. पालकों और ग्रामवासियों का कहना है कि स्कूल में तत्काल पर्याप्त शिक्षक की व्यवस्था नहीं होती तब तक स्कूल का ताला नहीं खुलेगा. प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है.