ETV Bharat / state

online fraud in dhamtari : कलेक्टर के नाम से सरपंच सचिव को ठगा - कलेक्टर के नाम से सरपंच सचिव को ठगा

धमतरी में कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के नाम से सरपंच और सचिव को ठगों ने अपना निशाना बनाया है. फोन पर सरपंच और सचिव को कार्रवाई का खौफ दिखाकर इस ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं ठगे जाने के बाद अब सरपंच सचिव ने इसकी शिकायत पंचायत विभाग में की है.

online fraud in dhamtari
कलेक्टर के नाम से सरपंच सचिव को ठगा
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 12:46 PM IST

धमतरी : आपने अब तक ठगी के कई तरीके सुने होंगे. खासकर ऑनलाइन फ्रॉड में लोगों से पिन पूछकर उनके खातों से रुपए उड़ाना आम बात हो चुकी है.जैसे जैसे पुलिस ठगों के गिरेबां तक पहुंचती है. वैसे वैसे ठग अपनी चालबाजी का तरीका बदल देते हैं. अब तो हालत ये है कि पढ़े लिखे लोग भी इनके शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला धमतरी जिले में सामने आया है.

कलेक्टर का नाम लेकर ठगा: कुरुद जनपद में आने वाले अटंग पंचायत के सरपंच और सचिव को ठगों ने अपने जाल में फंसा कर 20 हजार रुपये अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. हाल ही में धमतरी में नए कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने पदभार संभाला है. ठगों ने कुरुद जनपद में आने वाले अटंग पंचायत के सचिव मन्नू लाल और सरपंच रोशन लाल को फोन लगा कर खुद को कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी बताया. पंचायत के फाइल और कामकाज में गड़बड़ी की बात की. फिर जनता से मिली शिकायत का हवाला देकर कार्रवाई करने की बात कही.

सरपंच सचिव कार्रवाई के नाम पर ठगे गए : ठग ने कार्रवाई रोकने के नाम पर फौरन रकम की मांग की. डरे सहमे सचिव और सरपंच ने तुरंत ही बताए गए अकाउंट नम्बर पर 20 हजार रुपए डाल दिये. बाद में जब दोनों को ठगे जाने का पता चला तब पूरे मामले की जानकारी पंचायत विभाग को दी.

ये भी पढ़ें- उधार की रकम ना चुका पाने के बदले नाबालिग से रेप

ठगों से कैसे बचें : पुलिस ठगों से बचने के लिए अभियान चलाती है. कई बार सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और कॉल्स पर सतर्क रहने के लिए कहा जाता है. बावजूद इसके ठग कहीं ना कहीं से ठगी के रास्ते खोज निकालते हैं. इस बार ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव को ठगों ने चूना लगाया है.

धमतरी : आपने अब तक ठगी के कई तरीके सुने होंगे. खासकर ऑनलाइन फ्रॉड में लोगों से पिन पूछकर उनके खातों से रुपए उड़ाना आम बात हो चुकी है.जैसे जैसे पुलिस ठगों के गिरेबां तक पहुंचती है. वैसे वैसे ठग अपनी चालबाजी का तरीका बदल देते हैं. अब तो हालत ये है कि पढ़े लिखे लोग भी इनके शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला धमतरी जिले में सामने आया है.

कलेक्टर का नाम लेकर ठगा: कुरुद जनपद में आने वाले अटंग पंचायत के सरपंच और सचिव को ठगों ने अपने जाल में फंसा कर 20 हजार रुपये अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. हाल ही में धमतरी में नए कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने पदभार संभाला है. ठगों ने कुरुद जनपद में आने वाले अटंग पंचायत के सचिव मन्नू लाल और सरपंच रोशन लाल को फोन लगा कर खुद को कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी बताया. पंचायत के फाइल और कामकाज में गड़बड़ी की बात की. फिर जनता से मिली शिकायत का हवाला देकर कार्रवाई करने की बात कही.

सरपंच सचिव कार्रवाई के नाम पर ठगे गए : ठग ने कार्रवाई रोकने के नाम पर फौरन रकम की मांग की. डरे सहमे सचिव और सरपंच ने तुरंत ही बताए गए अकाउंट नम्बर पर 20 हजार रुपए डाल दिये. बाद में जब दोनों को ठगे जाने का पता चला तब पूरे मामले की जानकारी पंचायत विभाग को दी.

ये भी पढ़ें- उधार की रकम ना चुका पाने के बदले नाबालिग से रेप

ठगों से कैसे बचें : पुलिस ठगों से बचने के लिए अभियान चलाती है. कई बार सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और कॉल्स पर सतर्क रहने के लिए कहा जाता है. बावजूद इसके ठग कहीं ना कहीं से ठगी के रास्ते खोज निकालते हैं. इस बार ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव को ठगों ने चूना लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.