ETV Bharat / state

धमतरी: 76 साल के बुजुर्ग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केसों की संख्या हुई 4

धमतरी में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग का परिवार बीते 28 जून को शादी समारोह में शामिल होने कोंडागांव गया था. हालांकि बुजुर्ग के परिवार के बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

One more corona positive patient found in Dhamtari
धमतरी में 76 साल के बुजुर्ग को कोरोना
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 9:32 PM IST

धमतरी: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ते ही जा रहे हैं. यहां बीते तीन दिनों के अंदर कोरोना के 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए है. वहीं सोमवार को एक बार फिर जिले के वनांचल इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इस बार 76 वर्षीय बुजुर्ग इसकी चपेट में आया है. वहीं 24 घंटे के अंदर जिले में तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक नगरी से पांच किमी दूर स्थित मोदे गांव में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का परिवार 28 जून को कोंडागांव में शादी समारोह में शामिल होने गया था. इनमें परिवार के 11 सदस्य शामिल थे. शादी में शामिल होने के बाद 1 जुलाई को परिवार के 7 सदस्य वापस मोदे गांव लौट आए, लेकिन 4 अन्य सदस्य धमतरी स्थित अपने घर चले गए. वहीं दूसरे जिले से लौटने की वजह से यानी कोंडागांव से लौटने की वजह से सभी सदस्यों को 2 जुलाई से 15 जुलाई तक होम आइसोलेशन में रखा गया है.

पूरा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

वहीं 8 जुलाई को सभी का सैम्पल लिया गया था, जिसमें बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि बाकी 6 सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव है. बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव की खबर मिलते ही पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं अब परिवार के अन्य सदस्यों से संपर्क की जानकारी ली जा रही है. जबकि कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

धमतरी में एक्टिव केसों की संख्या हुई 4

धमतरी में अब तक कोरोना के 12 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 7 मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं रविवार और सोमवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 4 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि कोरोना से धमतरी में अब तक 1 मरीज की मौत हो चुकी है.

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: राजधानी रायपुर में 67 नए केस मिले, स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक

छत्तीसगढ़ में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 4150 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3150 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं रविवार और सोमवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 975 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पताल में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

धमतरी: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ते ही जा रहे हैं. यहां बीते तीन दिनों के अंदर कोरोना के 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए है. वहीं सोमवार को एक बार फिर जिले के वनांचल इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इस बार 76 वर्षीय बुजुर्ग इसकी चपेट में आया है. वहीं 24 घंटे के अंदर जिले में तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक नगरी से पांच किमी दूर स्थित मोदे गांव में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का परिवार 28 जून को कोंडागांव में शादी समारोह में शामिल होने गया था. इनमें परिवार के 11 सदस्य शामिल थे. शादी में शामिल होने के बाद 1 जुलाई को परिवार के 7 सदस्य वापस मोदे गांव लौट आए, लेकिन 4 अन्य सदस्य धमतरी स्थित अपने घर चले गए. वहीं दूसरे जिले से लौटने की वजह से यानी कोंडागांव से लौटने की वजह से सभी सदस्यों को 2 जुलाई से 15 जुलाई तक होम आइसोलेशन में रखा गया है.

पूरा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

वहीं 8 जुलाई को सभी का सैम्पल लिया गया था, जिसमें बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि बाकी 6 सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव है. बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव की खबर मिलते ही पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं अब परिवार के अन्य सदस्यों से संपर्क की जानकारी ली जा रही है. जबकि कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

धमतरी में एक्टिव केसों की संख्या हुई 4

धमतरी में अब तक कोरोना के 12 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 7 मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं रविवार और सोमवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 4 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि कोरोना से धमतरी में अब तक 1 मरीज की मौत हो चुकी है.

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: राजधानी रायपुर में 67 नए केस मिले, स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक

छत्तीसगढ़ में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 4150 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3150 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं रविवार और सोमवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 975 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पताल में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.