धमतरी : छत्तीसगढ़ शासन प्रदेश के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन धमतरी के इकाई मंडल ने 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता की स्वीकृति प्रदान करने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक मुकेश पांडेय ने बताया कि फेडरेशन 14 सूत्रीय मांगों को लेकर पहले भी प्रदर्शन कर चुका है. फेडरेशन की मांगों में महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की मांग भी शामिल है. इस मांग को लेकर दिसंबर 2020 में कलम रख मशाल उठा आंदोलन 3 चरणों में किया गया था.
केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 का 4 प्रतिशत, जुलाई 2020 का 3 प्रतिशत और जनवरी 2021 के 4 प्रतिशत कुल लंबित 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता के भुगतान का निर्णय लिया गया है. इस तरह केंद्र के कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. जबकि प्रदेश के कर्मचारियों को वर्तमान में मात्र 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता ही मिल रहा है. जो न्यायोचित नहीं है जिसके चलते बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. फेडरेशन ने मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी भी दी है.
राजधानी में भी फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन
राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कर्मचारी और अधिकारियों को 5% महंगाई भत्ता नहीं मिलता है तो वह अगले महीने धरना प्रदर्शन करेंगे. छत्तीसगढ़ कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले प्रदेश के कर्मचारी और अधिकारियों ने राजधानी के कलेक्ट्रेट परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और 5% महंगाई भत्ता की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.