ETV Bharat / state

Newborn child leg found in Dhamtari: धमतरी में अर्धविकसित बच्चे का पैर मिलने से सनसनी: कुत्तों ने शरीर को नोंच कर खाया - Dhamtari underdeveloped child eaten by dogs

Newborn child leg found in Dhamtari: धमतरी में अर्ध विकसित बच्चे का पैर मिलने से सनसनी फैल गई. बच्चे के बाकी शरीर को कुत्तों ने नोंच कर खा लिया.

Half developed child foot in Dhamtari
धमतरी में अर्ध विकसित बच्चे का पैर
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 7:57 PM IST

धमतरी: शहर से लगे मकेश्वर वार्ड में नवजात का पैर मिलने (Newborn child leg found in Dhamtari) से सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्चे के पैर को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. कॉलोनी के बीच में नवजात का पैर मिलने से पुलिस आसपास के लोगों पर शंका जाहिर कर रही है.

धमतरी में अर्धविकसित बच्चे का पैर मिलने से सनसनी

यह भी पढ़ेंः जांजगीर: भू-विस्थापितों का उपद्रव शांत, छुड़ाए गए बंधक बनाए अधिकारी, छावनी में तब्दील हुआ मड़वा पावर प्लांट

कुत्तों ने शरीर को नोंच कर खाया

पुलिस ने बताया कि जिले के मकेश्वर वार्ड में अर्ध विकसित बच्चे का पैर मिलने की सूचना वार्डवासियों ने उन्हें फोन पर दी. बच्चे का सिर्फ पैर मिला है. जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

धमतरी: शहर से लगे मकेश्वर वार्ड में नवजात का पैर मिलने (Newborn child leg found in Dhamtari) से सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्चे के पैर को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. कॉलोनी के बीच में नवजात का पैर मिलने से पुलिस आसपास के लोगों पर शंका जाहिर कर रही है.

धमतरी में अर्धविकसित बच्चे का पैर मिलने से सनसनी

यह भी पढ़ेंः जांजगीर: भू-विस्थापितों का उपद्रव शांत, छुड़ाए गए बंधक बनाए अधिकारी, छावनी में तब्दील हुआ मड़वा पावर प्लांट

कुत्तों ने शरीर को नोंच कर खाया

पुलिस ने बताया कि जिले के मकेश्वर वार्ड में अर्ध विकसित बच्चे का पैर मिलने की सूचना वार्डवासियों ने उन्हें फोन पर दी. बच्चे का सिर्फ पैर मिला है. जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.