धमतरीः जिले में नक्सली अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर नक्सलियों ने एक युवक की निर्मम हत्या कर दी है. खल्लारी थाना के गादुलबहरा गांव के एक युवक को पुलिस की मुखबिरी के शक में जान से मार दिया है.
घटना मंगलवार की रात 9 बजे की बताई जा रही है. प्रह्लाद लंबे समय से नक्सलियों के टारगेट पर था. युवक को इस बात की खबर थी कि नक्सली उसे मारना चाह रहे हैं. जिसके चलते वो गांव छोड़कर दुगली में रहता था.
14 लाख रुपये का इनामी नक्सली मोतीराम धुर्वे बालाघाट से गिरफ्तार
अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था युवक
प्रह्लाद करीबी रिश्तेदार की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने गादुलबहरा गया था. जिसकी भनक नक्सलियों को लग गई थी. इसके बाद रात में ही नक्सलियों ने युवक को उसके घर से उठा लिया. बाहर ले जाकर नक्सलियों ने युवक की हत्या कर दी है. वारदात की खबर मिलते ही इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है.