धमतरी : उपाध्याय नर्सिंग होम में कार्यरत डॉक्टर प्रभाकर राव के ब्लाइंड मर्डर को 5 दिन बीत गए हैं. इसी तरह गंगरेल बांध में भी एक युवक की लाश मिले हुए तकरीबन एक महीना हो गया है, लेकिन इन दोनों ही मामलों में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
गुजराती कॉलोनी में श्याम रेसिडेंसी में रहने वाले विशेषज्ञ डॉ. प्रभाकर राव की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई. डॉक्टर की लाश बाथरूम में लहूलुहान हालत मिली. जिसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच की.
वहीं महीने भर पहले गंगरेल बांध में हाथ-पैर बांधकर युवक को बैग में बंद कर पत्थर बांधकर नदी में फेंक दिया गया था, लेकिन इन दोनों ही मामलों में हत्या की वजह और हत्यारों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है.
हालांकि पुलिस इन दोनों की ही मामलों में जांच करने की बात कह रही है, लेकिन इन दोनों मामलों में हत्यारे कब तक सलाखों के पीछे होंगे ये देखने वाली बात होगी.