ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन केंद्र की योजना, इसका क्रेडिट ले रही बघेल सरकार : मोहन मंडावी

केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक (Review meeting) करने धमतरी पहुंचे बीजेपी सांसद मोहन मंडावी (BJP MP Mohan Mandavi) ने जल जीवन मिशन को केंद्र की योजना बताया. इस दौरान सांसद महोदय ने बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र की योजना के नाम पर बघेल सरकार पर वाहवाही लूटने का आरोप लगाया.

BJP MP Mohan Mandavi
बीजेपी सांसद मोहन मंडावी
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 6:26 PM IST

धमतरीः बीजेपी सांसद मोहन मंडावी ने जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद ने कहा है कि केंद्र सरकार की योजना पर राज्य सरकार वाहवाही लूट रही है. जबकि केंद्र सरकार (Central government) जल जीवन मिशन का सारा पैसा राज्य सरकार को देती है. उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार इस योजना के किसी भी पोस्टर में केंद्र सरकार का उल्लेख नहीं कर रही है.

बीजेपी सांसद मोहन मंडावी

केंद्र सरकार की योजना है जल जीवन मिशन

मोहन मंडावी ने कहा कि 2 दिनों में राज्य सरकार (State government) ने जल जीवन मिशन योजना के तहत करोड़ों रुपए का लोकार्पण और भूमि पूजन किया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का दावा भी किया है. प्रदेश के सभी 45 लाख 48 हजार ग्रामीण परिवारों को साल 2023 तक के अंत तक स्वच्छ पेयजल की सप्लाई करने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के तहत घरों में मुक्त नल कनेक्शन देकर पानी की सप्लाई की जाएगी.

राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

धमतरी में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी सांसद ने भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद मोहन मंडावी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार भूमिपूजन और लोकार्पण में बीजेपी सांसदों को आमंत्रित तक नहीं कर रही है. ना ही योजना में केंद्र सरकार का जिक्र किया जा रहा है. जो घोर निंदनीय है. केंद्र सरकार राज्यों को इस योजना के तहत पैसे दे रही है. वहीं राज्य सरकार इसे मनमाने तरीके से खर्च और लोकाअर्पण की दिखावा करने में लगी हुई है.

एरोमैटिक कोंडानार परियोजना से मिलेगी कोंडागांव को नई पहचान, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया शुभारंभ

'मोदी सरकार में हो रहा विकास'

बीजेपी नेता ने कहा कि केंद्र की योजनाओं को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच खींचतान की कोई नई बात नहीं है. ऐसे में देखना होगा कि आम जनता को योजना का लाभ कितना मिल पाता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार देश के हर क्षेत्र में विकास कार्य कर रही है. केन्द्र सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती. मोहन मंडावी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही देश का विकास संभव है.

क्या है जल जीवन मिशन?

जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रदेश के हर व्यक्ति को शुद्ध पानी देने की योजना बनाई गई है. राज्य ने वर्ष 2023 तक 100 फीसदी घरों में नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. राज्य में लगभग 50 लाख घरों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

धमतरीः बीजेपी सांसद मोहन मंडावी ने जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद ने कहा है कि केंद्र सरकार की योजना पर राज्य सरकार वाहवाही लूट रही है. जबकि केंद्र सरकार (Central government) जल जीवन मिशन का सारा पैसा राज्य सरकार को देती है. उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार इस योजना के किसी भी पोस्टर में केंद्र सरकार का उल्लेख नहीं कर रही है.

बीजेपी सांसद मोहन मंडावी

केंद्र सरकार की योजना है जल जीवन मिशन

मोहन मंडावी ने कहा कि 2 दिनों में राज्य सरकार (State government) ने जल जीवन मिशन योजना के तहत करोड़ों रुपए का लोकार्पण और भूमि पूजन किया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का दावा भी किया है. प्रदेश के सभी 45 लाख 48 हजार ग्रामीण परिवारों को साल 2023 तक के अंत तक स्वच्छ पेयजल की सप्लाई करने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के तहत घरों में मुक्त नल कनेक्शन देकर पानी की सप्लाई की जाएगी.

राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

धमतरी में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी सांसद ने भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद मोहन मंडावी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार भूमिपूजन और लोकार्पण में बीजेपी सांसदों को आमंत्रित तक नहीं कर रही है. ना ही योजना में केंद्र सरकार का जिक्र किया जा रहा है. जो घोर निंदनीय है. केंद्र सरकार राज्यों को इस योजना के तहत पैसे दे रही है. वहीं राज्य सरकार इसे मनमाने तरीके से खर्च और लोकाअर्पण की दिखावा करने में लगी हुई है.

एरोमैटिक कोंडानार परियोजना से मिलेगी कोंडागांव को नई पहचान, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया शुभारंभ

'मोदी सरकार में हो रहा विकास'

बीजेपी नेता ने कहा कि केंद्र की योजनाओं को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच खींचतान की कोई नई बात नहीं है. ऐसे में देखना होगा कि आम जनता को योजना का लाभ कितना मिल पाता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार देश के हर क्षेत्र में विकास कार्य कर रही है. केन्द्र सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती. मोहन मंडावी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही देश का विकास संभव है.

क्या है जल जीवन मिशन?

जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रदेश के हर व्यक्ति को शुद्ध पानी देने की योजना बनाई गई है. राज्य ने वर्ष 2023 तक 100 फीसदी घरों में नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. राज्य में लगभग 50 लाख घरों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.