ETV Bharat / state

धमतरी में मिसाल: सास ने विधवा बहू की कराई शादी

धमतरी में एक सास ने मां का फर्ज निभाते हुए अपनी विधवा बहू का विवाह कराया. धमतरी के रिसाई पारा के नागेश्वर मंदिर में यह शादी हुई. अब हर ओर इस सास की तारीफ हो रही है.

widow daughter in law marriage
विधवा बहू का विवाह
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 8:46 PM IST

Updated : Jul 3, 2022, 9:31 PM IST

धमतरी: भारतीय समाज में अक्सर कुरीतियों के कारण एक महिला की बलि चढ़ा दी जाती है. लेकिन धमतरी में अब बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां एक सास ने अपनी विधवा बहू का विवाह करवाया. जो कि समाज में बदलाव की नजीर पेश करता है. अक्सर देखा जाता है कि बहू को विधवा होने के बाद ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं, लेकिन धमतरी में सास ने विधि-विधान से शिव मंदिर में अपनी बहू की दोबारा शादी (widow daughter in law married in Dhamtari) कराई

विधवा बहू का सास ने कराया विवाह

सास ने की पहल: धमतरी के रिसाई पारा के नागेश्वर मंदिर में 32 साल की कृतिलता सिन्हा और 40 साल के दुर्गेश सिन्हा शादी के बंधन में बंध गए है. दो साल पहले कृति के पति गजेंद्र की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी. कृति अपने 5 साल के बच्चे के साथ अकेली रह रही थी. जबकि ढाई साल पहले भिलाई निवासी दुर्गेश की पत्नी किसी गंभीर बीमारी से चल बसी. कृतिलता ने बाकी का जीवन इसी तरह अकेले बिताने का मन बना लिया था. हालांकि कृति की सास यमुना देवी ने फैसला लिया कि अपनी बहू की दोबारा शादी करवाएंगे. कृति को राजी करना फिर समाज को इस विधवा विवाह को स्वीकार करवाना बड़ी चुनौती थी. लेकिन किसी तरह कृति को मनवाकर सास ने फिर से उसकी शादी करवा दी.

इस शादी से दुल्हन कृतिलता सिन्हा खुश: दुल्हन कृतिलता सिन्हा ने कहा कि "दूसरी शादी से मैं खुश हूं. मेरी सासू मां ने दूसरी शादी के लिए कहा तो मैं पहले राजी नहीं थी. टाइम तो लगा. पहले मैं दूसरी शादी के लिए मैं राजी नहीं थी. लेकिन बाद में मैं अपनी सासू मां के कहने पर दूसरी शादी के लिए राजी हो गई".

यह भी पढ़ें: एक विवाह ऐसा भी: दूल्हा दुल्हन ने वीरभद्रासन आसन में पहनाया वरमाला

दूल्हे ने दूसरी शादी को लेकर कही ये बात: इस शादी के मौके पर दूल्हा दुर्गेश सिन्हा ने कहा कि "मैं भिलाई स्टील प्लांट में काम करता हूं. मेरी पहली पत्नी की गंभीर बीमारी से मौत हो गई थी. दो साल पहले उसकी मौत हो गई थी. सभी को इस तरह की पहल करनी चाहिए. क्योंकि अकेले का जीवन कष्टमय हो जाता है. आगे उम्र बढ़ने पर साथी की जरूरत होती है. इसलिए ऐसी पहल करनी चाहिए"

सास यमुना देवी ने जताई खुशी: कृतिलता सिन्हा की सास "यमुना देवी सिन्हा ने कहा कि, उनका लड़का अब इस दुनिया मे नहीं है. मेरे लड़के का डेथ हो गया था. मेरी बहू का पांच साल का बच्चा है. मेरी बहू कृतिलता का अभी पूरा जीवन बाकी है इसलिए मैने ऐसा फैसला लिया और मां बनकर उसे विदा किया. मैं उनकी शिव मंदिर में शादी करवा रही हूं".

वकील पार्वती बाधवानी ने इसे समाज के लिए नजीर बताया: वकील पार्वती बाधवानी ने बताया कि "नागेश्वर मंदिर में आज एक विधवा और विधुर का विवाह हो रहा है. कृतिलता के ससुराल वाले ने ऐसा सोचा की यंग एज में उनकी बहू विधवा हो गई. इसलिए उन्होंने अपनी बहू की शादी का फैसला लिया. ऐसे में एक ऐसे वर को खोजा गया. जिनकी पत्नी की मौत हो गई थी. लड़का भिलाई का है. दुर्गेश सिन्हा भिलाई स्टील प्लांट में काम करते हैं. उनकी कृतिलता से शादी हो रही है. यह एक बहुत अच्छी पहल है. समाज को इसका स्वागत करना चाहिए".

धमतरी: भारतीय समाज में अक्सर कुरीतियों के कारण एक महिला की बलि चढ़ा दी जाती है. लेकिन धमतरी में अब बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां एक सास ने अपनी विधवा बहू का विवाह करवाया. जो कि समाज में बदलाव की नजीर पेश करता है. अक्सर देखा जाता है कि बहू को विधवा होने के बाद ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं, लेकिन धमतरी में सास ने विधि-विधान से शिव मंदिर में अपनी बहू की दोबारा शादी (widow daughter in law married in Dhamtari) कराई

विधवा बहू का सास ने कराया विवाह

सास ने की पहल: धमतरी के रिसाई पारा के नागेश्वर मंदिर में 32 साल की कृतिलता सिन्हा और 40 साल के दुर्गेश सिन्हा शादी के बंधन में बंध गए है. दो साल पहले कृति के पति गजेंद्र की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी. कृति अपने 5 साल के बच्चे के साथ अकेली रह रही थी. जबकि ढाई साल पहले भिलाई निवासी दुर्गेश की पत्नी किसी गंभीर बीमारी से चल बसी. कृतिलता ने बाकी का जीवन इसी तरह अकेले बिताने का मन बना लिया था. हालांकि कृति की सास यमुना देवी ने फैसला लिया कि अपनी बहू की दोबारा शादी करवाएंगे. कृति को राजी करना फिर समाज को इस विधवा विवाह को स्वीकार करवाना बड़ी चुनौती थी. लेकिन किसी तरह कृति को मनवाकर सास ने फिर से उसकी शादी करवा दी.

इस शादी से दुल्हन कृतिलता सिन्हा खुश: दुल्हन कृतिलता सिन्हा ने कहा कि "दूसरी शादी से मैं खुश हूं. मेरी सासू मां ने दूसरी शादी के लिए कहा तो मैं पहले राजी नहीं थी. टाइम तो लगा. पहले मैं दूसरी शादी के लिए मैं राजी नहीं थी. लेकिन बाद में मैं अपनी सासू मां के कहने पर दूसरी शादी के लिए राजी हो गई".

यह भी पढ़ें: एक विवाह ऐसा भी: दूल्हा दुल्हन ने वीरभद्रासन आसन में पहनाया वरमाला

दूल्हे ने दूसरी शादी को लेकर कही ये बात: इस शादी के मौके पर दूल्हा दुर्गेश सिन्हा ने कहा कि "मैं भिलाई स्टील प्लांट में काम करता हूं. मेरी पहली पत्नी की गंभीर बीमारी से मौत हो गई थी. दो साल पहले उसकी मौत हो गई थी. सभी को इस तरह की पहल करनी चाहिए. क्योंकि अकेले का जीवन कष्टमय हो जाता है. आगे उम्र बढ़ने पर साथी की जरूरत होती है. इसलिए ऐसी पहल करनी चाहिए"

सास यमुना देवी ने जताई खुशी: कृतिलता सिन्हा की सास "यमुना देवी सिन्हा ने कहा कि, उनका लड़का अब इस दुनिया मे नहीं है. मेरे लड़के का डेथ हो गया था. मेरी बहू का पांच साल का बच्चा है. मेरी बहू कृतिलता का अभी पूरा जीवन बाकी है इसलिए मैने ऐसा फैसला लिया और मां बनकर उसे विदा किया. मैं उनकी शिव मंदिर में शादी करवा रही हूं".

वकील पार्वती बाधवानी ने इसे समाज के लिए नजीर बताया: वकील पार्वती बाधवानी ने बताया कि "नागेश्वर मंदिर में आज एक विधवा और विधुर का विवाह हो रहा है. कृतिलता के ससुराल वाले ने ऐसा सोचा की यंग एज में उनकी बहू विधवा हो गई. इसलिए उन्होंने अपनी बहू की शादी का फैसला लिया. ऐसे में एक ऐसे वर को खोजा गया. जिनकी पत्नी की मौत हो गई थी. लड़का भिलाई का है. दुर्गेश सिन्हा भिलाई स्टील प्लांट में काम करते हैं. उनकी कृतिलता से शादी हो रही है. यह एक बहुत अच्छी पहल है. समाज को इसका स्वागत करना चाहिए".

Last Updated : Jul 3, 2022, 9:31 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.