धमतरी: गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने महाधरना का आयोजन किया. शहर के गांधी मैदान में प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया. मंच सजा और सभी भाजपा नेता वहां बैठकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बयान देने लगे लेकिन इसी बीच बंदरों की टोली वहां पहुंच गई. बजरंगबली को अपने बीच देख भाजपाइयों का हौसला और बढ़ गया. जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारे लगने लगे.
इस समय पहुंची बंदरों की टोली: धरना के मुख्य वक्ता पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू जब भाषण दे रहे थे. तभी धरना स्थल पर बंदर पहुंच गए. पहले एक बंदर आया और मंच की रेलिंग पर जा बैठा. इसके बाद बंदरों की भीड़ लग गई. रेलिंग में बैठे बंदर भी बिना उत्पात मचाए बड़े ही शांति से भाजपा नेता का भाषण सुनने लगे. इस दिलचस्त नजारे के बीच भाषण का विषय भी बदल गया और सभी भाजपाई अपनी जगह खड़े होकर जय बजरंग बली के नारे लगाने लगे. धमतरी विधायक रंजना साहू ने बंदरों के धरनास्थल पर पहुंचने को लेकर कहा कि ये तो बजरंग बली का आशीर्वाद है.
यह भी पढ़ें: dhamtari: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद हुई रिहाई
भाजपा ने सरकार को घेरा: 2000 करोड़ के शराब घोटाले का मामला प्रदेश में अब तुल पकड़ने लगा है. भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलों में महाधरना दिया. 2 घंटे चले प्रदर्शन में भाजपाइयों ने शराब घोटाले को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा. धमतरी के गांधी मैदान में पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू ने कहा कि "प्रदेश में सीएम शब्द के मायने बदल कर कलेक्शन मास्टर हो गया है. कोयले मे वसूली, रेत में वसूली, शराब का घोटाला, गोबर में घोटाला, खनिज का घोटाला नित नये घोटालों मे सरकारी मशीनरी लगी है. ईडी जैसी स्वायत्त संस्था पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस का भ्रष्टाचार अब खुल कर जनता के सामने आ चुका है. सरकार पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है."
कांग्रेस ने किया देश का सबसे बड़ा घोटाला: भाजपा नेताओं ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का वादा कर सत्ता हासिल करने वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में देश का सबसे बड़ा शराब घोटाला उजागर हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय ने घोटाले की तह तक जाकर घोटाले में शामिल लोगों पर कार्रवाई शुरू की है. ईडी की जांच से स्पष्ट है कि व्यापक स्तर पर जनता के पैसे की लूट हुई है.