धमतरी: कुरुद में विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगर प्रशासन पर बैठे नेताओं पर रेस्ट हाउस के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर एसडीएम योगिता देवांगन को ज्ञापन सौंपा है.
कृष्णकांत साहू ने अपने आपत्ति पत्र में लिखा है कि 'बीते दिन शुक्रवार को नगर प्रशासन पर बैठे एक नेता ने अपने जन्मदिन पर शासकीय भवन (रेस्ट हाउस) में देर रात तक पार्टी की है. इस दौरान उनके साथ लगभग 450 लोग मौजूद थे. देर रात तक हंगामा जारी रहा. आसपास अटल आवास में रह रहे लोगों को इससे काफी परेशानी हुई थी. लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी, बीवजूद इसके पार्टी जारी रही. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.'
कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग
आरोप है कि प्रशासन के कुछ लोग वहां मौजूद होकर पार्टी का लुत्फ उठा रहे थे, जबकि विश्राम गृह आवश्यक कार्यक्रम के लिए दिया जाता है. इस शिकायत के साथ ऐसे असामाजिक कृत्य दोबारा न हों, इसके लिये सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा, पूर्व पार्षद विनोद चंद्राकर समेत कई कार्यकर्ताओं ने SDM से मांग की है.