ETV Bharat / state

धमतरी: भाई की जान बचाने वाली साहसी जाह्नवी से मिलने पहुंचे विधायक अजय चंद्राकर, बढ़ाया हौैसला

author img

By

Published : Aug 19, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 7:54 PM IST

धमतरी के कुरुद में करंट की चपेट में आए छोटे भाई की जान बचाने वाली जाह्नवी से मिलने विधायक अजय चंद्राकर उनके घर पहुंचे. विधायक ने बालिका के इस साहसी कार्य की जमकर सराहना की. साथ ही समाज के लिए इसे प्रेरणादायक बताया.

ajay chandrakar met  janhvi
अजय चंद्राकर ने साहसी जाह्नवी से की मुलाकात

धमतरी: कुरुद नगर पंचायत में एक बहन ने अपने भाई की जान बचाई .घटना 15 अगस्त की है जब लड़की का छोटा भाई करंट की चपेट में आ गया. इसके बाद लड़की ने अपनी जान की परवाह किए बिना भाई को करंट से बचाया. लड़की के इस साहसी कदम की सराहना हर तरफ हो रही है. इसी कड़ी में विधायक अजय चंद्राकर भी बच्ची के घर पहुंचे और इस बहादुरी के लिए उसे बधाई दी.

भाई की जान बचाने वाली साहसी जाह्नवी से मिलने पहुंचे विधायक अजय चंद्राकर

बता दें कि यह घटना बीते 15 अगस्त को हुई थी. जिसमें 5 साल का बच्चा शिवांश ठाकुर अचानक छत में खेलते वक्त छत से लगे पीपल के पेड़ से पत्ते तोड़ने की कोशिश कर रहा था. बिजली का तार घर से सटा हुआ है. शिवांश ने बिजली के तार को रस्सी समझ कर पकड़ लिया. जिसके बाद उसका पैर फिसल गया और वह हाईटेंशन तार से चिपक गया.

ऐसे हुई थी घटना

घटना उस समय की है जब मां और बहन रसोई में खाना बना रही थी और पिता भारत भूषण ठाकुर अपने घर के पास ऑटो सेंटर में काम पर गए हुए थे. वहीं घर के बाकी सदस्य अपने काम में व्यस्त थे, तभी 5 साल का शिवांश ठाकुर अचानक खेलते-खेलते छत से लगे पीपल के पेड़ से पत्ते तोड़ने की कोशिश कर रहा था.बिजली का तार घर से सटा हुआ है. शिवांश ने बिजली के तार को रस्सी समझ कर पकड़ लिया और उसका पैर फिसल गया. जिसके बाद बच्चा करंट से झुलसने लगा.

पढ़ें- बहन ने करंट से बचाई मासूम भाई की जान, दिया बहादुरी का संदेश

इस दरमियान मौके पर उसकी बड़ी बहन जाह्नवी, मां और छोटी बहन छत पर सभी ने हाईटेंशन वायर से चिपके बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन करंट के झटके की वजह से नाकामयाब रहे. इसी बीच जाह्नवी ने होशियारी से काम लेते हुए बांस से तार को मारा, जिससे पीड़ित शिवांश नीचे गिरने लगा, लेकिन जाह्नवी ने उसका हाथ पकड़ उसे नीचे गिरने से बचा लिया.

बच्ची से मिलने घर पहुंचे चंद्राकर

यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. जानकारी मिलते ही विधायक अजय चंद्राकर साहसी बालिका से मुलाकात करने उसके घर पहुंचे और उसकी बहादुरी की जमकर तारीफ की. वहीं जाह्नवी के पिता ने बताया कि विधायक के आने की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग ने नगर में लाइट बंद कर कई जगह अवरुद्ध हो रही व्यवस्था को सही किया. साथ ही उनके घर के भी बिजली तार की व्यवस्था को ठीक किया.आगे जाह्नवी के पिता ने कहा कि उनकी बच्ची को बहादुरी के लिए जो सम्मान मिला है वह काफी है.

समाज के लिए प्रेरणा- चंद्राकर

विधायक अजय चंद्राकर ने इस दौरान कहा कि ये समाज का दायित्व है कि अगर छोटी सी बालिका अपनी स्वप्रेरणा से ऐसे साहस का काम करती है, तो उसे हम प्रेरित करें. ऐसी ही छोटी-छोटी घटनाएं समाज को प्रेरणा देती हैं. इसलिए हम लोगों का ये दायित्व होना चाहिए की ऐसे लोगों का हम उत्साहवर्धन करें. साथ ही विधायक ने बताया कि बच्ची के प्रोत्साहन के लिए कलेक्टर से अनुशंशा करने की बात कही है.

कांग्रेस सरकार पर बरसे विधायक

बिजली व्यवस्था के सवाल पर विधायक ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मंगलवार को पोला का कार्यक्रम हुआ, उसमें खुद मुख्यमंत्री सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे थे. कोरोना फैलाने के जिम्मेदार मुख्यमंत्री खुद हैं. आजकल रेत चोरी करना, दारू बिकवाना जैसे काम शासन के हो गए हैं. बिजली या किसान उसकी प्राथमिकता नहीं है. कांग्रेस सरकार जनता के सामने केवल दिखावा कर रही है.

धमतरी: कुरुद नगर पंचायत में एक बहन ने अपने भाई की जान बचाई .घटना 15 अगस्त की है जब लड़की का छोटा भाई करंट की चपेट में आ गया. इसके बाद लड़की ने अपनी जान की परवाह किए बिना भाई को करंट से बचाया. लड़की के इस साहसी कदम की सराहना हर तरफ हो रही है. इसी कड़ी में विधायक अजय चंद्राकर भी बच्ची के घर पहुंचे और इस बहादुरी के लिए उसे बधाई दी.

भाई की जान बचाने वाली साहसी जाह्नवी से मिलने पहुंचे विधायक अजय चंद्राकर

बता दें कि यह घटना बीते 15 अगस्त को हुई थी. जिसमें 5 साल का बच्चा शिवांश ठाकुर अचानक छत में खेलते वक्त छत से लगे पीपल के पेड़ से पत्ते तोड़ने की कोशिश कर रहा था. बिजली का तार घर से सटा हुआ है. शिवांश ने बिजली के तार को रस्सी समझ कर पकड़ लिया. जिसके बाद उसका पैर फिसल गया और वह हाईटेंशन तार से चिपक गया.

ऐसे हुई थी घटना

घटना उस समय की है जब मां और बहन रसोई में खाना बना रही थी और पिता भारत भूषण ठाकुर अपने घर के पास ऑटो सेंटर में काम पर गए हुए थे. वहीं घर के बाकी सदस्य अपने काम में व्यस्त थे, तभी 5 साल का शिवांश ठाकुर अचानक खेलते-खेलते छत से लगे पीपल के पेड़ से पत्ते तोड़ने की कोशिश कर रहा था.बिजली का तार घर से सटा हुआ है. शिवांश ने बिजली के तार को रस्सी समझ कर पकड़ लिया और उसका पैर फिसल गया. जिसके बाद बच्चा करंट से झुलसने लगा.

पढ़ें- बहन ने करंट से बचाई मासूम भाई की जान, दिया बहादुरी का संदेश

इस दरमियान मौके पर उसकी बड़ी बहन जाह्नवी, मां और छोटी बहन छत पर सभी ने हाईटेंशन वायर से चिपके बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन करंट के झटके की वजह से नाकामयाब रहे. इसी बीच जाह्नवी ने होशियारी से काम लेते हुए बांस से तार को मारा, जिससे पीड़ित शिवांश नीचे गिरने लगा, लेकिन जाह्नवी ने उसका हाथ पकड़ उसे नीचे गिरने से बचा लिया.

बच्ची से मिलने घर पहुंचे चंद्राकर

यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. जानकारी मिलते ही विधायक अजय चंद्राकर साहसी बालिका से मुलाकात करने उसके घर पहुंचे और उसकी बहादुरी की जमकर तारीफ की. वहीं जाह्नवी के पिता ने बताया कि विधायक के आने की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग ने नगर में लाइट बंद कर कई जगह अवरुद्ध हो रही व्यवस्था को सही किया. साथ ही उनके घर के भी बिजली तार की व्यवस्था को ठीक किया.आगे जाह्नवी के पिता ने कहा कि उनकी बच्ची को बहादुरी के लिए जो सम्मान मिला है वह काफी है.

समाज के लिए प्रेरणा- चंद्राकर

विधायक अजय चंद्राकर ने इस दौरान कहा कि ये समाज का दायित्व है कि अगर छोटी सी बालिका अपनी स्वप्रेरणा से ऐसे साहस का काम करती है, तो उसे हम प्रेरित करें. ऐसी ही छोटी-छोटी घटनाएं समाज को प्रेरणा देती हैं. इसलिए हम लोगों का ये दायित्व होना चाहिए की ऐसे लोगों का हम उत्साहवर्धन करें. साथ ही विधायक ने बताया कि बच्ची के प्रोत्साहन के लिए कलेक्टर से अनुशंशा करने की बात कही है.

कांग्रेस सरकार पर बरसे विधायक

बिजली व्यवस्था के सवाल पर विधायक ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मंगलवार को पोला का कार्यक्रम हुआ, उसमें खुद मुख्यमंत्री सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे थे. कोरोना फैलाने के जिम्मेदार मुख्यमंत्री खुद हैं. आजकल रेत चोरी करना, दारू बिकवाना जैसे काम शासन के हो गए हैं. बिजली या किसान उसकी प्राथमिकता नहीं है. कांग्रेस सरकार जनता के सामने केवल दिखावा कर रही है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.