सिहावा/धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसके बाद से ही कार्यकर्ताओं में नाराजगी साफ देखी जा रही है. नगरी क्षेत्र में टिकट वितरण को लेकर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष समेत 21 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया है.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष करीम खान, मंडल अध्यक्ष रफीक खान, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष मोनू चौहान समेत 21 सदस्यों ने सामूहिक तौर पर लिखित इस्तीफा बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा को सौंप दिया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी ने टिकट वितरण मामले में अल्पसंख्यक मोर्चा को अनदेखा किया है. वार्ड में प्रबल दावेदारी और पैनल में नाम होने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया, यहीं वजह है कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया है, साथ ही निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया है.
पढ़ें : रायपुर : टिकट बंटवारे को लेकर प्रदर्शन, रमन सिंह के खिलाफ की नारेबाजी
बीजेपी नेताओं का कहना है कि अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा सौंपा है, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया है. साथ ही पार्टी ने सोच विचारकर ही टिकट वितरण करने की बात कही है.