धमतरी : छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा बुधवार को धमतरी प्रवास पर पहुंचे. जिले के संबलपुर गांव में सुपोषण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें मंत्री लखमा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान लखमा जब गांव पहुंचे तो वे गाड़ी से उतर कर सायकिल पर सवार हुए और साइकिल चलाते हुए मंच तक पहुंचे.
अपने नेता को साइकिल पर देख वहां मौजूद कांग्रेस के दूसरे नेताओं ने भी साइकिल का हैंडल थाम लिया. इधर मंत्री को सायकिल चलाते देख लोगों की भीड़ उमड़ गई. इसके बाद प्रभारी मंत्री कवासी लखमा सुपोषण जागरूकता शिविर में शिरकत की.
शिविर में मंत्री लखमा ने अपने हाथों में सुपोषण टोकरी लेकर कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए यथासंभव सहयोग मांगा, जिस पर मौजूद जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने खुलकर दान दिया.
'गांधी और नेहरू के सपनों को पूरा कर रही भूपेश सरकार'
सुपोषण शिविर में कवासी लखमा ने कहा कि 'गांधी और नेहरू के सपनों के भारत को साकार करने का काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार कर रही है. जिसके तहत बच्चों को कुपोषण के अभिशाप से मुक्त करने मुख्यमंत्री ने गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को सुपोषण अभियान का आगाज किया था.