धमतरी: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने आबकारी कवासी लखमा धमतरी पहुंचे. जहां उन्होंने मंत्री कवासी लखमा ने प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने स्लम बस्तियों का दौरा किया और जरूरतमंदों को राशन वितरण किया. इस बीच उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की.
आबकारी मंत्री कवासी लखमा सबसे पहले धमतरी की किसान बाजार पहुंचे. जहां निगम कर्मचारियों के किए जा रहे सोडियम हाइपोक्लोराइट नामक लिक्विड के छिड़काव को देखा और स्वयं खुद भी लिक्विड का छिड़काव किया. इसके बाद मंत्री ने स्लम बस्तियों में पहुंच कर गरीब परिवारों और दिव्यांगों को राशन और सब्जी का पैकेट वितरण भी किया. धमतरी प्रवास के दौरान मंत्री लखमा ने जिला अस्पताल का भी आकस्मिक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने चिकित्सकों को शासन की ओर से 20 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट भेंट किया.
लखमा ने राशन उपलब्धता की तैयारियां का निरीक्षण किया
लखमा ने कोरोना योद्धाओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया. इतना ही नहीं ,उनके कार्यों की सराहना भी की. इसके बाद मंत्री विंध्यवासिनी वार्ड के सामुदायिक भवन में पहुंचे. जहां गरीब परिवारों के लिए राशन सामग्री का पैकेट तैयार किए जा रहा हैं. यहां उन्होंने राशन उपलब्धता की तैयारियां का निरीक्षण किया.
प्रशासन के कार्यों की लखमा ने की तारीफ
बहरहाल, जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर की जा रहे प्रयास की कवासी लखमा ने सराहना की. प्रभारी मंत्री ने लॉकडाउन के दौरान गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन को राहत सामग्री का वितरण सही तरीके से वितरित करने के निर्देश दिए हैं.