ETV Bharat / state

धमतरीः घर-घर जाकर लोगों से मिले मेयर, जानी समस्याएं, समाधान का आश्वासन - धमतरी महापौर ने लिया वार्डों का जायजा

धमतरी के महापौर विजय देवांगन ने 'आपका महापौर आपके द्वार' अभियान की शुरुआत की. अभियान के तहत महापौर अपने पार्षदों के साथ नगर के वार्डों का निरीक्षण कर रहे हैं.

aapka mahapaur aapke dwar campaign
आपका महापौर आपके द्वार अभियान
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 12:50 PM IST

धमतरीः शहर में महापौर विजय देवांगन ने 'आपका महापौर आपके द्वार' अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत महापौर अपने पार्षदों के साथ शहर के गली-कूचों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुन रहे हैं और अधिकारियों को समस्या को समाधान करने के लिए फौरन निर्देश दे रहे हैं. यह पहला मौका है जब लोगों की समस्याएं दूर करने जनप्रतिनिधि आम जनता तक पहुंच रहे हैं.

आपका महापौर आपके द्वार अभियान
महापौर विजय देवांगन ने अभियान के तहत बठेना और सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड का निरीक्षण किया. महापौर के साथ सभापति अनुराग मसीह और दोनों वार्ड पार्षदों ने घर-घर जनसंपर्क किया.लोगों से समस्याएं पूछी और महापौर ने समस्या दूर करने का आश्वासन दिया.

समस्याओं के समाधान के लिए दिया फौरन निर्देश
महापौर ने निरीक्षण के दौरान बठेना वार्डवासियों ने मुक्तिधाम में एक अतिरिक्त शेड निर्माण की मांग की है. वहीं पानी टंकी क्षेत्र में 6 अलग-अलग जगह पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है. महापौर ने स्थिति को देखकर फौरन लीकेज सुधारने के निर्देश दिए. वहीं पटेल वार्ड के निवासियों ने स्कूल भवन के पीछे 5 एकड़ में दलदल को पाटकर खेल मैदान की मांग की.

अभियान के तहत नगर के सभी वार्ड में होगा काम
बता दें कि 'आपका महापौर-आपके द्वार' कार्यक्रम सभी 40 वार्डों में चलाया जाएगा. इसके बाद समस्या और लोगों की जरूरतों को पूरा करने अफसरों से चर्चा की जाएगी. अभियान में नगर निगम कमिश्नर सहित अधिकारी-कर्मचारी और संबंधित वार्ड पार्षद भी शामिल होंगे. वहीं वार्डवासियों द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर फौरन निपटारा किया जाएगा. मांगों सहित अन्य बड़े कार्यों सूची बनाई जाएगी.

धमतरीः शहर में महापौर विजय देवांगन ने 'आपका महापौर आपके द्वार' अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत महापौर अपने पार्षदों के साथ शहर के गली-कूचों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुन रहे हैं और अधिकारियों को समस्या को समाधान करने के लिए फौरन निर्देश दे रहे हैं. यह पहला मौका है जब लोगों की समस्याएं दूर करने जनप्रतिनिधि आम जनता तक पहुंच रहे हैं.

आपका महापौर आपके द्वार अभियान
महापौर विजय देवांगन ने अभियान के तहत बठेना और सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड का निरीक्षण किया. महापौर के साथ सभापति अनुराग मसीह और दोनों वार्ड पार्षदों ने घर-घर जनसंपर्क किया.लोगों से समस्याएं पूछी और महापौर ने समस्या दूर करने का आश्वासन दिया.

समस्याओं के समाधान के लिए दिया फौरन निर्देश
महापौर ने निरीक्षण के दौरान बठेना वार्डवासियों ने मुक्तिधाम में एक अतिरिक्त शेड निर्माण की मांग की है. वहीं पानी टंकी क्षेत्र में 6 अलग-अलग जगह पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है. महापौर ने स्थिति को देखकर फौरन लीकेज सुधारने के निर्देश दिए. वहीं पटेल वार्ड के निवासियों ने स्कूल भवन के पीछे 5 एकड़ में दलदल को पाटकर खेल मैदान की मांग की.

अभियान के तहत नगर के सभी वार्ड में होगा काम
बता दें कि 'आपका महापौर-आपके द्वार' कार्यक्रम सभी 40 वार्डों में चलाया जाएगा. इसके बाद समस्या और लोगों की जरूरतों को पूरा करने अफसरों से चर्चा की जाएगी. अभियान में नगर निगम कमिश्नर सहित अधिकारी-कर्मचारी और संबंधित वार्ड पार्षद भी शामिल होंगे. वहीं वार्डवासियों द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर फौरन निपटारा किया जाएगा. मांगों सहित अन्य बड़े कार्यों सूची बनाई जाएगी.

Intro:धमतरी में महापौर विजय देवांगन ने आपका महापौर आपके द्वार अभियान की शुरुआत कर दी है इस अभियान के तहत महापौर अपने पार्षदों के साथ शहर के गली कूचों का भ्रमण कर रहे है साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुन रहे है और तत्काल इनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दे रहे है.यह पहला मौका है जब लोगों की समस्याएं दूर करने जनप्रतिनिधि वार्डो में दस्तक दे रहे है.

Body:आपका महापौर आपके द्वार अभियान के तहत महापौर विजय देवांगन बठेना और सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में गए.महापौर के साथ सभापति अनुराग मसीह और दोनों वार्ड पार्षदों ने घर-घर जनसंपर्क किया.लोगों से समस्याएं पूछी और महापौर ने समस्या दूर करने का आश्वासन दिया.

बठेना वार्डवासियों ने मुक्तिधाम में एक अतिरिक्त शेड निर्माण की मांग की.पानी टंकी क्षेत्र में 6 अलग-अलग जगह पाइप लाइन लीकेज है.इस कारण यहां घरों तक गंदा पानी पहुंच रहा है.स्थिति को देखकर तुरंत लीकेज सुधारने के निर्देश दिए.पटेल वार्ड स्थित स्कूल भवन के पीछे 5 एकड़ में दलदल को पाटकर खेल मैदान की मांग की.

Conclusion:बता दे कि आपका महापौर आपके द्वार कार्यक्रम सभी 40 वार्डों में चलाया जाएगा.बाद इसके समस्या और लोगों की जरूरतों को पूरा करने अफसरों से चर्चा होगी. और इस अभियान में नगर निगम कमिश्नर सहित अधिकारी-कर्मचारी और संबंधित वार्ड पार्षद भी शामिल होंगे.वही वार्डवासियों द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर तुरंत निपटारा किया जाएगा.मांगों सहित अन्य बड़े काम सूची बनाई जाएगी.निगम कार्यालय संबंधी काम अगले कुछ दिनों में करा दिए जाएंगे.

बाइट_विजय देवांगन,महापौर धमतरी नगर निगम

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.