धमतरीः शहर में महापौर विजय देवांगन ने 'आपका महापौर आपके द्वार' अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत महापौर अपने पार्षदों के साथ शहर के गली-कूचों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुन रहे हैं और अधिकारियों को समस्या को समाधान करने के लिए फौरन निर्देश दे रहे हैं. यह पहला मौका है जब लोगों की समस्याएं दूर करने जनप्रतिनिधि आम जनता तक पहुंच रहे हैं.
समस्याओं के समाधान के लिए दिया फौरन निर्देश
महापौर ने निरीक्षण के दौरान बठेना वार्डवासियों ने मुक्तिधाम में एक अतिरिक्त शेड निर्माण की मांग की है. वहीं पानी टंकी क्षेत्र में 6 अलग-अलग जगह पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है. महापौर ने स्थिति को देखकर फौरन लीकेज सुधारने के निर्देश दिए. वहीं पटेल वार्ड के निवासियों ने स्कूल भवन के पीछे 5 एकड़ में दलदल को पाटकर खेल मैदान की मांग की.
अभियान के तहत नगर के सभी वार्ड में होगा काम
बता दें कि 'आपका महापौर-आपके द्वार' कार्यक्रम सभी 40 वार्डों में चलाया जाएगा. इसके बाद समस्या और लोगों की जरूरतों को पूरा करने अफसरों से चर्चा की जाएगी. अभियान में नगर निगम कमिश्नर सहित अधिकारी-कर्मचारी और संबंधित वार्ड पार्षद भी शामिल होंगे. वहीं वार्डवासियों द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर फौरन निपटारा किया जाएगा. मांगों सहित अन्य बड़े कार्यों सूची बनाई जाएगी.