ETV Bharat / state

मगरलोड क्षेत्र के कई गांव मूलभूत सुविधाओं से दूर, शासन से गुहार

धमतरी के मगरलोड के कई गांवों के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. इसके लिए ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से फरियाद करते हुए समस्याओं को संज्ञान में लेकर गांव में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग की है.

Many villages in Magarlod region are still far from basic facilities in dhamtari
मगरलोड क्षेत्र के कई गांव अभी भी है मूलभूत सुविधाओं से दूर
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 3:21 PM IST

धमतरी: जिले के मगरलोड क्षेत्र के कई गांवों में अभी तक पक्की सड़क नहीं पहुंची है और न ही पुलिया बनी है. घने जंगलों के बीच बसे गांवों में आज भी समस्याएं बरकरार है. लेकिन शासन-प्रशासन ने कभी इनकी सुध नहीं ली. लिहाजा यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए अभी भी जद्दोजहद कर रहे हैं.

मगरलोड क्षेत्र के कई गांव मूलभूत सुविधाओं से दूर

मगरलोड ब्लॉक के परसाबुड़ा, कोरगांव, राजडेरा गांव के ग्रामीण चाहते हैं कि उनके गांव में भी विकास हो पर ऐसा नहीं हो पाया. ग्रामीणों को उम्मीद थी कि उनके जीवन में सुधार आएगा. लेकिन यह उम्मीदें धरी की धरी रह गई. इन गांवों में आने जाने के लिए दो सड़क है. लेकिन वह कच्ची है. वहीं दो सड़कों के बीच में हमेशा पानी भरा रहता है. साथ ही पूरा रास्ता उबड़-खाबड़ है, जिसके कारण यहां आवागमन में बहुत मुश्किलें आती है.

Many villages in Magarlod region are still far from basic facilities in dhamtari
सड़क में बने गड्ढे

जंगली जानवरों का खतरा

ग्रामीण बताते है कि यहां बरसात के दिनों में बड़ी समस्या होती है. इलाके में राजडेरा बांध होने की वजह से यहां जंगली जानवर गर्मी के दिनों में प्यास बुझाने आते है. वहीं विचरण करते जानवर गांव तक पहुंच जाते है. जिसके कारण यहां के लोग शाम होते ही बाहर नहीं निकलते क्योंकि बिजली के खम्भो में लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है.

Many villages in Magarlod region are still far from basic facilities in dhamtari
आवागमन की समस्या

मूलभूत समस्याओं की दिक्कत

जंगली क्षेत्र होने के कारण सांप, बिच्छू का खतरा भी बना रहता है. वहीं ग्रामीणों का ये भी कहना है कि यहां पानी की समस्या नहीं है, क्योंकि पास में ही बांध से पानी आसानी से लाया जा सकता है. समस्या तो लाने के साधन की है. बता दें कि ग्रामीण नल जल योजना की लंबे समय से मांग कर रहे है. पक्की सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीण सुविधाओं से वंचित है. उन्हें स्वास्थ्य लाभ भी नहीं मिल पाता क्योंकि सड़क खराब होने से आने-जाने में दिक्कत होती है. कुल मिलाकर यहां मूलभूत समस्याओं की काफी दिक्कत है.

Many villages in Magarlod region are still far from basic facilities in dhamtari
आवागमन में होती है परेशानी

पढ़ें: किसानों को हर हाल में देंगे 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत: भूपेश बघेल

ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से फरियाद लगाई है कि उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेकर गांव में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाए. वहीं प्रशासन के आलाधिकारियों ने मौके का मुआयना कर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया है.

Many villages in Magarlod region are still far from basic facilities in dhamtari
कच्ची सड़क

धमतरी: जिले के मगरलोड क्षेत्र के कई गांवों में अभी तक पक्की सड़क नहीं पहुंची है और न ही पुलिया बनी है. घने जंगलों के बीच बसे गांवों में आज भी समस्याएं बरकरार है. लेकिन शासन-प्रशासन ने कभी इनकी सुध नहीं ली. लिहाजा यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए अभी भी जद्दोजहद कर रहे हैं.

मगरलोड क्षेत्र के कई गांव मूलभूत सुविधाओं से दूर

मगरलोड ब्लॉक के परसाबुड़ा, कोरगांव, राजडेरा गांव के ग्रामीण चाहते हैं कि उनके गांव में भी विकास हो पर ऐसा नहीं हो पाया. ग्रामीणों को उम्मीद थी कि उनके जीवन में सुधार आएगा. लेकिन यह उम्मीदें धरी की धरी रह गई. इन गांवों में आने जाने के लिए दो सड़क है. लेकिन वह कच्ची है. वहीं दो सड़कों के बीच में हमेशा पानी भरा रहता है. साथ ही पूरा रास्ता उबड़-खाबड़ है, जिसके कारण यहां आवागमन में बहुत मुश्किलें आती है.

Many villages in Magarlod region are still far from basic facilities in dhamtari
सड़क में बने गड्ढे

जंगली जानवरों का खतरा

ग्रामीण बताते है कि यहां बरसात के दिनों में बड़ी समस्या होती है. इलाके में राजडेरा बांध होने की वजह से यहां जंगली जानवर गर्मी के दिनों में प्यास बुझाने आते है. वहीं विचरण करते जानवर गांव तक पहुंच जाते है. जिसके कारण यहां के लोग शाम होते ही बाहर नहीं निकलते क्योंकि बिजली के खम्भो में लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है.

Many villages in Magarlod region are still far from basic facilities in dhamtari
आवागमन की समस्या

मूलभूत समस्याओं की दिक्कत

जंगली क्षेत्र होने के कारण सांप, बिच्छू का खतरा भी बना रहता है. वहीं ग्रामीणों का ये भी कहना है कि यहां पानी की समस्या नहीं है, क्योंकि पास में ही बांध से पानी आसानी से लाया जा सकता है. समस्या तो लाने के साधन की है. बता दें कि ग्रामीण नल जल योजना की लंबे समय से मांग कर रहे है. पक्की सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीण सुविधाओं से वंचित है. उन्हें स्वास्थ्य लाभ भी नहीं मिल पाता क्योंकि सड़क खराब होने से आने-जाने में दिक्कत होती है. कुल मिलाकर यहां मूलभूत समस्याओं की काफी दिक्कत है.

Many villages in Magarlod region are still far from basic facilities in dhamtari
आवागमन में होती है परेशानी

पढ़ें: किसानों को हर हाल में देंगे 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत: भूपेश बघेल

ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से फरियाद लगाई है कि उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेकर गांव में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाए. वहीं प्रशासन के आलाधिकारियों ने मौके का मुआयना कर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया है.

Many villages in Magarlod region are still far from basic facilities in dhamtari
कच्ची सड़क
Last Updated : Feb 24, 2020, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.