धमतरी: मुंडन संस्कार कर घर वापस लौटते समय सवारियों से भरी पिकअप पलट गई. हादसा बालोद के ग्राम पलारी के पास हुआ. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि हादसे में 11 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है.
धमतरी में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन को रौंदा, दर्दनाक मौत
वहीं हादसे में 11 लोग घायल हो गए. जिसमें प्रीति बाई क्षत्रीय, साक्षी सिंह यादव, शांति बाई, प्रभु डोंगरे, दुर्गा बाई डोंगरे, दुर्गा पप्रसाद यादव, संतोष क्षत्री, रितेश साहू, मिथलेश साहू आदि घायल बताए जा रहे हैं. जबकि पिकअप में सवार त्रिवेणी और सरोज क्षत्री को मामूली चोट आई है. सभी 11 घायलों का जिला अस्पताल में जारी है. डॉक्टर ने बताया कि एक की हालत गंभीर है. जिसे रायपुर रैफर किया जा सकता है.