ETV Bharat / state

धमतरी: नगरी इलाके में तेंदुए की दस्तक, अलर्ट पर वन विभाग - तेंदुए ने किया 6 साल के बच्चा पर हमला

धमतरी के नगरी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से तेंदुए की घूमते देख लोगों के बीच दहशत पैदा हो गई है. बुधवार को फिर से तेंदुआ को पहाड़ में देखा गया है. जिसके बाद से वन विभाग सतर्क हो गया है और लोगों को जंगल की ओर जाने से माना किया जा रहा है.

Amitabh Vajpayee DFO
अमिताभ वाजपेयी DFO
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 7:28 PM IST

धमतरी: नगरी इलाके में पिछले कई दिनों से अलग-अलग जगहों पर तेंदुए की आहट से लोग सहम गए हैं. बीते मंगलवार की शाम को भी सिहावा और सेमरा के पहाड़ पर अचानक तेंदुए को घूमते देखकर लोगों ने शोर मचाया था. वहीं कुछ लोगों ने दूर से ही खड़े होकर पहाड़ पर आराम से विचरण करते इस तेंदुए का वीडियो बनाने लगे.

धमतरी वन विभाग अलर्ट

बुधवार को भी मौके पर मौजूद लोग मोबाइल से तेंदुए की तस्वीर कैद करने में लग गए. कुछ देर बाद तेंदुआ पहाड़ी की झाड़ियों में जाकर छिप गया.

बच्चा और जानवर पर कर चुका है हमला

इससे पहले भी कई गांवों में तेंदुए ने दस्तक दी थी. जिससे नगरी क्षेत्र लोगों में दहशत छाई हुई है. नगरी, रतावा, दिनकरपुर और उमरगांव के रिहायशी इलाकों में तेंदुए ने घुसकर कहीं पालतू कुत्ते, पशुधन पर हमला किया है. ग्राम रतावा में 6 साल के बच्चा को उठाकर ले जाने का प्रयास भी तेंदुआ ने किया था.

रिहायशी इलाकों में पहुंच रहा है तेंदुआ

सीतानदी रिजर्व फारेस्ट के रेंजर जे आर मरकाम और बिरगुड़ी परिक्षेत्र के रेंजर ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि, गर्मी और लॉकडाउन की वजह से जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में भी पहुंच रहे हैं. वहीं लोगों से जंगल मे आने-जाने की मनाही की जा रही है. साथ ही तेंदुआ रिहायशी इलाके में न पहुंचे इसके लिए वन विभाग की टीम गस्त कर रही है.

धमतरी: नगरी इलाके में पिछले कई दिनों से अलग-अलग जगहों पर तेंदुए की आहट से लोग सहम गए हैं. बीते मंगलवार की शाम को भी सिहावा और सेमरा के पहाड़ पर अचानक तेंदुए को घूमते देखकर लोगों ने शोर मचाया था. वहीं कुछ लोगों ने दूर से ही खड़े होकर पहाड़ पर आराम से विचरण करते इस तेंदुए का वीडियो बनाने लगे.

धमतरी वन विभाग अलर्ट

बुधवार को भी मौके पर मौजूद लोग मोबाइल से तेंदुए की तस्वीर कैद करने में लग गए. कुछ देर बाद तेंदुआ पहाड़ी की झाड़ियों में जाकर छिप गया.

बच्चा और जानवर पर कर चुका है हमला

इससे पहले भी कई गांवों में तेंदुए ने दस्तक दी थी. जिससे नगरी क्षेत्र लोगों में दहशत छाई हुई है. नगरी, रतावा, दिनकरपुर और उमरगांव के रिहायशी इलाकों में तेंदुए ने घुसकर कहीं पालतू कुत्ते, पशुधन पर हमला किया है. ग्राम रतावा में 6 साल के बच्चा को उठाकर ले जाने का प्रयास भी तेंदुआ ने किया था.

रिहायशी इलाकों में पहुंच रहा है तेंदुआ

सीतानदी रिजर्व फारेस्ट के रेंजर जे आर मरकाम और बिरगुड़ी परिक्षेत्र के रेंजर ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि, गर्मी और लॉकडाउन की वजह से जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में भी पहुंच रहे हैं. वहीं लोगों से जंगल मे आने-जाने की मनाही की जा रही है. साथ ही तेंदुआ रिहायशी इलाके में न पहुंचे इसके लिए वन विभाग की टीम गस्त कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.