ETV Bharat / state

धमतरी में तेंदुए का आतंक, जंगल में 30 बकरियों के शव मिलने से लोगों में खौफ - Leopard in dhamtari

धमतरी के नगरी क्षेत्र के जंगल में 30 बकरियों का शव मिला है. ग्रामीणों को अंदेशा है कि तेंदुए ने बकरियों का शिकार किया है.

Leopard hunted 30 goats
धमतरी में तेंदुए का आतंक
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 7:17 PM IST

धमतरी: तेंदुए की दहशत नगरी क्षेत्र में पहले भी रही है.काफी दिनों की शांति के बाद तेंदुए ने अपनी उपस्थिति एक बार फिर दर्ज कराई है. नगरी विकासखंड के अंतिम छोर में बसे ग्राम लिखमा पंचायत के अंतर्गत एकावरी बस्ती में तेंदुए ने 30 बकरियों का शिकार किया है.

जानकारी के अनुसार सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र के अंतर्गत एकावरी गांव के पास जंगल में 30 बकरियों के शव पाए गए हैं. ग्रामीण इस घटना के बाद से डरे हुए हैं और अंदेशा जता रहे हैं कि तेंदुए ने बकरियों का शिकार किया है. घटना स्थल को देखने से प्रतीत होता है कि तेंदुए की संख्या एक से ज्यादा रही होगी. वन विभाग की टीम घटना स्थल पर अभी नहीं पहुंच सकी है.टीम के आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

पढ़ें-Special: खेती के लिए आसानी से मिल रहे मजदूर, लेकिन बढ़ती मजदूरी ने बढ़ाई किसानों की चिंता

सुबह बकरियों की लाश मिली

गांव की तीन महिलाएं शुक्रवार को दिन में गाय और बकरी चराने जंगल ले गई थी. शाम को लौटने के समय पर जब बकरियों को ढूंढा गया तो बकरियां नहीं मिली. अंधेरा होते देख महिला अपने घर को लौट आई. सुबह जब ग्रामीणों ने बकरियों को जंगल में ढूंढा तो बकरे और बकरियों की लाश मिली, जिनकी संख्या 30 थी. ये बकरियां 6 से 7 ग्रामीणों की है. ग्रामीणों का कहना हैं कि लगभग 40 की संख्या में बकरे,बकरियों को चराने ले जाया गया था. वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल की ओर रवाना हो गए हैं.

धमतरी: तेंदुए की दहशत नगरी क्षेत्र में पहले भी रही है.काफी दिनों की शांति के बाद तेंदुए ने अपनी उपस्थिति एक बार फिर दर्ज कराई है. नगरी विकासखंड के अंतिम छोर में बसे ग्राम लिखमा पंचायत के अंतर्गत एकावरी बस्ती में तेंदुए ने 30 बकरियों का शिकार किया है.

जानकारी के अनुसार सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र के अंतर्गत एकावरी गांव के पास जंगल में 30 बकरियों के शव पाए गए हैं. ग्रामीण इस घटना के बाद से डरे हुए हैं और अंदेशा जता रहे हैं कि तेंदुए ने बकरियों का शिकार किया है. घटना स्थल को देखने से प्रतीत होता है कि तेंदुए की संख्या एक से ज्यादा रही होगी. वन विभाग की टीम घटना स्थल पर अभी नहीं पहुंच सकी है.टीम के आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

पढ़ें-Special: खेती के लिए आसानी से मिल रहे मजदूर, लेकिन बढ़ती मजदूरी ने बढ़ाई किसानों की चिंता

सुबह बकरियों की लाश मिली

गांव की तीन महिलाएं शुक्रवार को दिन में गाय और बकरी चराने जंगल ले गई थी. शाम को लौटने के समय पर जब बकरियों को ढूंढा गया तो बकरियां नहीं मिली. अंधेरा होते देख महिला अपने घर को लौट आई. सुबह जब ग्रामीणों ने बकरियों को जंगल में ढूंढा तो बकरे और बकरियों की लाश मिली, जिनकी संख्या 30 थी. ये बकरियां 6 से 7 ग्रामीणों की है. ग्रामीणों का कहना हैं कि लगभग 40 की संख्या में बकरे,बकरियों को चराने ले जाया गया था. वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल की ओर रवाना हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.