धमतरी : नगरीय निकाय चुनाव में घमासान तेज होता जा रहा है. प्रदेश के आबकारी मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने धमतरी में चुनाव अभियान तेज कर दिया है. वह जिले में डोर टू डोर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. चुनाव प्रचार के तहत लखमा ने धमतरी के वार्डों में नुक्कड़ सभाएं ली. जिसमें राज्य सरकार की नीतियों और कामकाज को देखते हुए जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की.
नगर निगम धमतरी के सभी 40 वार्डों के लिए पार्षद पद का चुनाव 21 दिसंबर को होना है. शहर के 40 वार्डों के लिए भाजपा कांग्रेस सहित करीब 157 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं मतदाताओं से वोट मांगने घर-घर जाकर जीत का आशीर्वाद ले रहे है.
डोर टू डोर मतदाताओं से लखमा ने की अपील
कवासी लखमा धमतरी में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी वार्डो का धुआंधार दौरा और डोर टू डोर मतदाताओं से मिलकर प्रचार कर रहे हैं. साथ ही मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील कर रहे हैं.
लखमा ने जनता को दिलाया भरोसा
लखमा ने चुनाव प्रचार के दौरान बघेल सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने शहरवासियों को भरोसा दिलाया धमतरी निगम में कांग्रेस काबिज होने के बाद विकास कार्यों को काफी बढ़ावा मिलेगा उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि शहर के विकास के मामले में पिछड़ा है तो इसका कारण कोई और नहीं बल्कि भाजपा ही है.
बहरहाल कवासी लखमा ने निकाय चुनाव के लिए धमतरी में नगर निगम के 35 वार्डों में चुनाव जीतने का दावा किया है. क्योंकि उनका मानना है कि जनता भूपेश सरकार के कामों पर विश्वास जता रही है और निगम चुनाव में भी इस बार कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है. अब देखना होगा कि 135 साल पुरानी नगर निगम में इस बार क्या कांग्रेस कब्जा कर पाती है.