ETV Bharat / state

धमतरी: वैक्सीनेशन सेंटर पर लटका ताला, वापस लौट रहे लोग

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर (Corona havoc in Chhattisgarh) जारी है. कोरोना से बचाने के लिए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) प्रेरित कर रही है. दूसरी तरफ आलम ये है कि वैक्सीन की डोज ही खत्म हो चुकी है. कुरूद सिविल अस्पताल वैक्सीनेशन सेंटर (Kurud Civil Hospital Vaccination Center) पर वैक्सीन नहीं होने के कारण ताला लटका हुआ है. इस वजह से लोग अब मायूस होकर वापस लौट रहे हैं.

People waiting outside the vaccination center
वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर इंतजार करते लोग
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 12:47 PM IST

धमतरी/कुरूद: जिले में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल (Corona out of control in Dhamtari) है. वहीं कुरूद सिविल अस्पताल वैक्सीनेशन सेंटर (Kurud Civil Hospital Vaccination Center) में वैक्सीन खत्म हो गई है. वैक्सीन खत्म होने के कारण सेंटर पर ताला लटका हुआ है. टीका लगवाने पहुंच रहे लोग निराश होकर बैरंग वापस लौट रहे हैं. सिविल अस्पताल ही नहीं बल्कि प्राथमिक और उपस्वास्थ्य केंद्रों में भी वैक्सीन का स्टॉक या खुराक नहीं है. लोग टीका नहीं लग पाने के कारण मायूस होकर वापस लौट रहे हैं.

सेंटर में दो दिनों से वैक्सीन खत्म

कुरूद सिविल अस्पताल में 22 जनवरी से अब तक लाभार्थियों को कोवैक्सीन लगाई जा रही है. दो दिनों से यहां पर वैक्सीन खत्म हो चुकी है, लिहाजा सैकड़ों मरीज वापस हो रहे हैं. बुधवार से यहां कोविशील्ड का टीका भी खत्म हो चुका है, जिसके कारण कोई भी कर्मचारी सेंटर पर नहीं आ रहा है. शहर के वार्डों के लोग जानकारी के अभाव में वैक्सीनेशन सेंटर के चक्कर काट रहे हैं. ज्यादा तकलीफ 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को हो रही है.

राहत: रायपुर पहुंची करीब 2 लाख कोरोना वैक्सीन

एक-एक घंटे तक इंतजार कर रहे लोग

स्थानीय महिला सरिता ओझा अपने पति के साथ इंडोर स्टेडियम कुरूद में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लगवाने के लिए पहुंची थी. सेंटर के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका हुआ था. दरवाजे पर मुख्य जानकारी भी चस्पा नहीं की गई थी. दोनों करीब एक घंटे तक दरवाजे के पास चक्कर लगाते रहे. दूसरी जगह पूछने पर जानकारी मिली कि आज वैक्सीनेशन सेंटर दिनभर से खुला ही नहीं है. इस पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब स्टॉक खत्म हो गया है, तो इसकी सूचना आम लोगों को देनी चाहिए थी.

42 हजार लोगों को लग चुका है टीका

बीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न ने बताया कि कुरूद ब्लॉक में 48 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य मिला है. हमने अब तक 42 हजार लोगों को टीका लगाया है. हर दिन 1800 से लेकर 2400 लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं. रही बात गुरुवार की, तो इस दिन टीकाकरण बन्द किया गया. कुछ दवाईयां हमारे पास स्टॉक में थीं, तो उसे सेंटर में हमारे कर्मचारी लगा रहे थे. भीड़ ज्यादा दिखी और स्टॉक खत्म हो गया, तो सुबह ही टीकाकरण बंद करना पड़ा. हमें अब वैक्सीन आने का इंतजार है.

वैक्सीन की नई खेप: 40 बॉक्स में 4,78,182 वैक्सीन पहुंची रायपुर

कुरूद विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से की बात

मामले की जानकारी मिलते ही कुरूद विधायक अजय चंद्राकर (Kurud MLA Ajay Chandrakar) ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singh Dev) से बात की. विधायक ने धमतरी कलेक्टर से टेस्टिंग किट, टीका उपलब्ध करवाने, ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करने के लिए कहा था. वहीं लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की थी.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 15,256 नए कोरोना मरीज

40 बॉक्स में 4,78,182 वैक्सीन पहुंची रायपुर

वैक्सीन की एक और खेप आज 9:30 बजे की फ्लाइट से राजधानी पहुंची. 40 बॉक्स में 4,78,182 वैक्सीन भेजी गई. इससे पहले गुरुवार को भी कोरोना वैक्सीन की खेप भेजी गई थी. 17 बॉक्स में 2 लाख 3 हजार 227 वैक्सीन पहुंची थी. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए अब प्रदेश में वैक्सीनेशन तेज कर दिया गया है.

धमतरी/कुरूद: जिले में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल (Corona out of control in Dhamtari) है. वहीं कुरूद सिविल अस्पताल वैक्सीनेशन सेंटर (Kurud Civil Hospital Vaccination Center) में वैक्सीन खत्म हो गई है. वैक्सीन खत्म होने के कारण सेंटर पर ताला लटका हुआ है. टीका लगवाने पहुंच रहे लोग निराश होकर बैरंग वापस लौट रहे हैं. सिविल अस्पताल ही नहीं बल्कि प्राथमिक और उपस्वास्थ्य केंद्रों में भी वैक्सीन का स्टॉक या खुराक नहीं है. लोग टीका नहीं लग पाने के कारण मायूस होकर वापस लौट रहे हैं.

सेंटर में दो दिनों से वैक्सीन खत्म

कुरूद सिविल अस्पताल में 22 जनवरी से अब तक लाभार्थियों को कोवैक्सीन लगाई जा रही है. दो दिनों से यहां पर वैक्सीन खत्म हो चुकी है, लिहाजा सैकड़ों मरीज वापस हो रहे हैं. बुधवार से यहां कोविशील्ड का टीका भी खत्म हो चुका है, जिसके कारण कोई भी कर्मचारी सेंटर पर नहीं आ रहा है. शहर के वार्डों के लोग जानकारी के अभाव में वैक्सीनेशन सेंटर के चक्कर काट रहे हैं. ज्यादा तकलीफ 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को हो रही है.

राहत: रायपुर पहुंची करीब 2 लाख कोरोना वैक्सीन

एक-एक घंटे तक इंतजार कर रहे लोग

स्थानीय महिला सरिता ओझा अपने पति के साथ इंडोर स्टेडियम कुरूद में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लगवाने के लिए पहुंची थी. सेंटर के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका हुआ था. दरवाजे पर मुख्य जानकारी भी चस्पा नहीं की गई थी. दोनों करीब एक घंटे तक दरवाजे के पास चक्कर लगाते रहे. दूसरी जगह पूछने पर जानकारी मिली कि आज वैक्सीनेशन सेंटर दिनभर से खुला ही नहीं है. इस पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब स्टॉक खत्म हो गया है, तो इसकी सूचना आम लोगों को देनी चाहिए थी.

42 हजार लोगों को लग चुका है टीका

बीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न ने बताया कि कुरूद ब्लॉक में 48 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य मिला है. हमने अब तक 42 हजार लोगों को टीका लगाया है. हर दिन 1800 से लेकर 2400 लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं. रही बात गुरुवार की, तो इस दिन टीकाकरण बन्द किया गया. कुछ दवाईयां हमारे पास स्टॉक में थीं, तो उसे सेंटर में हमारे कर्मचारी लगा रहे थे. भीड़ ज्यादा दिखी और स्टॉक खत्म हो गया, तो सुबह ही टीकाकरण बंद करना पड़ा. हमें अब वैक्सीन आने का इंतजार है.

वैक्सीन की नई खेप: 40 बॉक्स में 4,78,182 वैक्सीन पहुंची रायपुर

कुरूद विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से की बात

मामले की जानकारी मिलते ही कुरूद विधायक अजय चंद्राकर (Kurud MLA Ajay Chandrakar) ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singh Dev) से बात की. विधायक ने धमतरी कलेक्टर से टेस्टिंग किट, टीका उपलब्ध करवाने, ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करने के लिए कहा था. वहीं लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की थी.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 15,256 नए कोरोना मरीज

40 बॉक्स में 4,78,182 वैक्सीन पहुंची रायपुर

वैक्सीन की एक और खेप आज 9:30 बजे की फ्लाइट से राजधानी पहुंची. 40 बॉक्स में 4,78,182 वैक्सीन भेजी गई. इससे पहले गुरुवार को भी कोरोना वैक्सीन की खेप भेजी गई थी. 17 बॉक्स में 2 लाख 3 हजार 227 वैक्सीन पहुंची थी. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए अब प्रदेश में वैक्सीनेशन तेज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.