धमतरी: छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा सोमवार को धमतरी जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान जिला खनिज संस्थान न्यास निधि की पहली आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मंत्री कवासी लखमा ने की.
बैठक में स्थानीय समिति के सदस्य और जिले के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे. जिला खनिज न्यास नीधि की बैठक में धमतरी के विकास को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने बालोद जिले को मिलने वाली DMF की राशि में से धमतरी जिले को मिलने वाली राशि को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा. लखमा ने कहा कि इससे जिले का बेहतर विकास होगा.
पढ़ें : प्रदेश के इन जिलों में है बारिश की संभावना, जानें आज के मौसम का हाल
पूर्व बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
मंत्री लखमा ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि धमतरी के साथ अन्याय और भेदभाव किया जाता रहा है. जिसे वे खत्म करेंगे. DMF में जिले का बराबर का हक होगा. इसकी राशि को विकास कार्यों में लगाया जाएगा. साथ ही पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी के कार्यकाल में जिले को एक भी उद्योग नहीं दिया जाना निंदनीय है.