ETV Bharat / state

SPECIAL:कोरोना के इस मुश्किल समय में भी आत्मनिर्भर बन रही धमतरी की महिलाएं - धमतरी में स्व सहायता समूह

धमतरी में महिलाएं स्व सहायता समूह की मदद से प्रशिक्षण लेकर महिलाएं ना सिर्फ आत्मनिर्भर बन रही है बल्कि अपना आर्थिक जीवन स्तर भी सुधार रही है.

women are strengthening the economic situation
आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही महिलाएं
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 4:25 PM IST

धमतरी: पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी के संकट के दौर से गुजर रहा है, लॉकडाउन की वजह से देश की कई बड़ी औधोगिक इकाईयां बंद हो गई है. इसके अलावा कई छोटी-मोटी कंपनियों में भी ताला लग चुका है. जिससे लोगों के सामने रोजगार की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.ऐसे समय में स्व सहायता समूह और कई सामाजिक संगठन लोगों के लिए तारणहार बने हुए है. इनके जरिए लोग आत्मनिर्भर बनहर कठिन से कठिन समय में भी जीवन जीने की कला सीख रहे है.

आत्मनिर्भर बन रही महिलाएं

स्वसहायता समूह से मिल रही मदद

women making paper bags
महिलाएं बना रही पेपर बैग

धमतरी जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की दीदियां ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही है. जिनसे ये महिलाएं विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है. जिले के धमतरी विकासखंड के ग्राम छाती में बिहान योजना से जुड़ी आसपास के गांवों की महिलाएं पेपर बैग, बांस से आकर्षक और कलात्मक गहने के साथ ही, पेड़ों की सुरक्षा के लिए बांस के ट्री गार्ड भी तैयार कर रही है. जिला प्रशासन की पहल पर महिलाओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनके प्रोडक्ट को मार्केट भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

बांस के गहनों की हो रही ऑनलाइन बिक्री

women are strengthening the economic situation
आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही महिलाएं
Women prepare bamboo tree guards
महिलाओं ने तैयार किए बांस के ट्री गार्ड
यहां काम करने वाली महिलाएं गांव में आसानी से उपलब्ध होने वाले बांस की टहनियों को छीलकर आकर्षक गहने बना रही है. बांस और परंपरागत औजार का उपयोग कर बांस के हस्तनिर्मित गहने बनाए जा रहे है जिनमें झुमके, टॉप्स,चूड़ी हार आदि शामिल है. बैम्बू क्राफ्ट के तहत निर्मित इन आकर्षक गहनों की मांग भी अब धीरे-धीरे बढ़ रही है. बांस से बने गहनों का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के अलावा अन्य माध्यमों से किया जा रहा है, जिससे ऑनलाइन ही इन गहनों की बिक्री होने लगी है. बांस की कलाकृति बनाने वाली महिलाएं कहती है कि इसके लिए उन्हें पहले एक महीने की ट्रेनिंग दी जा रही है. महिलाओं का कहना है कि पहले सिर्फ कृषि का काम जानती थी लेकिन अब कृषि का काम नहीं रहने पर अपना समय इन स्व सहायता समूहों में दे रही है जिससे ना सिर्फ नया काम सीख रही है बल्कि उनकी आमदनी भी हो रही है.
women making paper bags
महिलाएं बना रही पेपर बैग

प्लास्टिक खत्म करने की मुहिम

प्लास्टिक के उपयोग को रोकने और कागज से बने थैले और बैग के उपयोग को बढ़ावा देने के मकसद से बिहान से जुड़ी महिलाओं को पेपर कवर इनवेलअप और फाइल मेकिंग का प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण के बाद महिलाएं पेपर से बैग बना रही हैं.जिसे प्रशासन की मदद से बुक शॉप, राशन दुकानों और कई छोटे दुकानदारों को सप्लाई की जा रही है.महिलाएं बताती है कि शुरू में उन्हें काफी कठिनाई हुई लेकिन 5 दिन सीखने के बाद अब उन्हें आसानी होने लगी है.महिलाओं की मानें तो 9 महिलाएं दिनभर में 300 पेपर बैग बना लेती है.

bamboo jewelry
बांस से बना रही गहने

पेड़ों को बचाने बना रही ट्री गार्ड

स्व सहायता समूह से मिल रहे प्रशिक्षण से महिलाएं ट्री गार्ड भी बना रही है, 7 महिलाएं हर रोज 14 ट्री गार्ड बनाती है. वन विभाग की मदद से बड़ी तादाद में उन्हें ऑर्डर भी मिला है, नया काम सीखने के साथ ही इनकम भी होने से महिलाएं काफी उत्सुक है.पहले सिर्फ खेती किसानी के भरोसे रहने वाले परिवार अब एकस्ट्रा कमाई से आत्मनिर्भर बन चुके है.

artistic products from bamboo
बांस से कलात्मक उत्पाद

जिला प्रशासन की मानें तो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे है.इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से उन्हें बाजार भी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि इससे ना सिर्फ उन्हें आर्थिक मदद मिले बल्कि उनकी सोच और रहन-सहन में भी परिवर्तन आए.

धमतरी: पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी के संकट के दौर से गुजर रहा है, लॉकडाउन की वजह से देश की कई बड़ी औधोगिक इकाईयां बंद हो गई है. इसके अलावा कई छोटी-मोटी कंपनियों में भी ताला लग चुका है. जिससे लोगों के सामने रोजगार की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.ऐसे समय में स्व सहायता समूह और कई सामाजिक संगठन लोगों के लिए तारणहार बने हुए है. इनके जरिए लोग आत्मनिर्भर बनहर कठिन से कठिन समय में भी जीवन जीने की कला सीख रहे है.

आत्मनिर्भर बन रही महिलाएं

स्वसहायता समूह से मिल रही मदद

women making paper bags
महिलाएं बना रही पेपर बैग

धमतरी जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की दीदियां ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही है. जिनसे ये महिलाएं विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है. जिले के धमतरी विकासखंड के ग्राम छाती में बिहान योजना से जुड़ी आसपास के गांवों की महिलाएं पेपर बैग, बांस से आकर्षक और कलात्मक गहने के साथ ही, पेड़ों की सुरक्षा के लिए बांस के ट्री गार्ड भी तैयार कर रही है. जिला प्रशासन की पहल पर महिलाओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनके प्रोडक्ट को मार्केट भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

बांस के गहनों की हो रही ऑनलाइन बिक्री

women are strengthening the economic situation
आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही महिलाएं
Women prepare bamboo tree guards
महिलाओं ने तैयार किए बांस के ट्री गार्ड
यहां काम करने वाली महिलाएं गांव में आसानी से उपलब्ध होने वाले बांस की टहनियों को छीलकर आकर्षक गहने बना रही है. बांस और परंपरागत औजार का उपयोग कर बांस के हस्तनिर्मित गहने बनाए जा रहे है जिनमें झुमके, टॉप्स,चूड़ी हार आदि शामिल है. बैम्बू क्राफ्ट के तहत निर्मित इन आकर्षक गहनों की मांग भी अब धीरे-धीरे बढ़ रही है. बांस से बने गहनों का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के अलावा अन्य माध्यमों से किया जा रहा है, जिससे ऑनलाइन ही इन गहनों की बिक्री होने लगी है. बांस की कलाकृति बनाने वाली महिलाएं कहती है कि इसके लिए उन्हें पहले एक महीने की ट्रेनिंग दी जा रही है. महिलाओं का कहना है कि पहले सिर्फ कृषि का काम जानती थी लेकिन अब कृषि का काम नहीं रहने पर अपना समय इन स्व सहायता समूहों में दे रही है जिससे ना सिर्फ नया काम सीख रही है बल्कि उनकी आमदनी भी हो रही है.
women making paper bags
महिलाएं बना रही पेपर बैग

प्लास्टिक खत्म करने की मुहिम

प्लास्टिक के उपयोग को रोकने और कागज से बने थैले और बैग के उपयोग को बढ़ावा देने के मकसद से बिहान से जुड़ी महिलाओं को पेपर कवर इनवेलअप और फाइल मेकिंग का प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण के बाद महिलाएं पेपर से बैग बना रही हैं.जिसे प्रशासन की मदद से बुक शॉप, राशन दुकानों और कई छोटे दुकानदारों को सप्लाई की जा रही है.महिलाएं बताती है कि शुरू में उन्हें काफी कठिनाई हुई लेकिन 5 दिन सीखने के बाद अब उन्हें आसानी होने लगी है.महिलाओं की मानें तो 9 महिलाएं दिनभर में 300 पेपर बैग बना लेती है.

bamboo jewelry
बांस से बना रही गहने

पेड़ों को बचाने बना रही ट्री गार्ड

स्व सहायता समूह से मिल रहे प्रशिक्षण से महिलाएं ट्री गार्ड भी बना रही है, 7 महिलाएं हर रोज 14 ट्री गार्ड बनाती है. वन विभाग की मदद से बड़ी तादाद में उन्हें ऑर्डर भी मिला है, नया काम सीखने के साथ ही इनकम भी होने से महिलाएं काफी उत्सुक है.पहले सिर्फ खेती किसानी के भरोसे रहने वाले परिवार अब एकस्ट्रा कमाई से आत्मनिर्भर बन चुके है.

artistic products from bamboo
बांस से कलात्मक उत्पाद

जिला प्रशासन की मानें तो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे है.इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से उन्हें बाजार भी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि इससे ना सिर्फ उन्हें आर्थिक मदद मिले बल्कि उनकी सोच और रहन-सहन में भी परिवर्तन आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.