ETV Bharat / state

धमतरी: पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे ने छीन ली हेड कॉन्स्टेबल की जिंदगी

कोतवाली थाने से ड्यूटी के बाद वापस घर लौट रहे एक प्रधान आरक्षक की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृत जवान का नाम जगदीश मिर्धा है, जो सिटी कोतवाली धमतरी में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ था.

head-constable-died-after-falling-in-pit
हेड कॉन्स्टेबल की मौत
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 4:19 AM IST

Updated : Jun 26, 2020, 11:52 AM IST

धमतरी: कोतवाली थाने से ड्यूटी के बाद वापस घर लौट रहे एक प्रधान आरक्षक की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार को ड्यूटी के बाद रात में प्रधान आरक्षक बाइक से अपने घर रुद्री लौट रहा था. इसी दौरान रुद्री रोड में पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए था. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

हेड कॉन्स्टेबल की मौत

जिला पंचायत सदस्य से मारपीट का मामला, खनिज अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

बताया जा रहा है कि मृत जवान का नाम जगदीश मिर्धा है. वो सिटी कोतवाली धमतरी में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ था. प्रधान आरक्षक जगदीश मिर्धा बुधवार की रात ड्यूटी के बाद अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान रूद्री रोड राधास्वामी भवन के पास पाईप लाइन के लिए खोदे गए गढ्डे में उनकी बाइक फिसल गई थी.

Head constable dies after falling in pit
गड्ढे में गिरने से हेड कॉन्स्टेबल की मौत

धमतरी में पहुंचा वन भैंसों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत

प्रधान आरक्षक के शव को परिजनों को सौंपा गया

इधर मौत की खबर मिलने के बाद एसपी बीपी राजभानू, एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे, डीएसपी अरुण जोशी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंचे थे.घटना के बाद से पुलिस विभाग में शोक की लहर है. वहीं अब पोस्टमार्टम के बाद प्रधान आरक्षक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

धमतरी: एनिकट में मिली युवक की लाश, जाल में फंसकर डूबने से मौत

पुलिस विभाग के एक हवलदार की गई जान
गौरतलब है कि गड्ढे में गिरने के कारण अब तक कई लोगों को चोटें आई है. विभाग को भी इसकी जानकारी देकर गड्ढे को ठीक कराने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया. विभाग की इस लापरवाही के कारण पुलिस विभाग के एक हवलदार की जान चली गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

धमतरी: कोतवाली थाने से ड्यूटी के बाद वापस घर लौट रहे एक प्रधान आरक्षक की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार को ड्यूटी के बाद रात में प्रधान आरक्षक बाइक से अपने घर रुद्री लौट रहा था. इसी दौरान रुद्री रोड में पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए था. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

हेड कॉन्स्टेबल की मौत

जिला पंचायत सदस्य से मारपीट का मामला, खनिज अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

बताया जा रहा है कि मृत जवान का नाम जगदीश मिर्धा है. वो सिटी कोतवाली धमतरी में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ था. प्रधान आरक्षक जगदीश मिर्धा बुधवार की रात ड्यूटी के बाद अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान रूद्री रोड राधास्वामी भवन के पास पाईप लाइन के लिए खोदे गए गढ्डे में उनकी बाइक फिसल गई थी.

Head constable dies after falling in pit
गड्ढे में गिरने से हेड कॉन्स्टेबल की मौत

धमतरी में पहुंचा वन भैंसों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत

प्रधान आरक्षक के शव को परिजनों को सौंपा गया

इधर मौत की खबर मिलने के बाद एसपी बीपी राजभानू, एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे, डीएसपी अरुण जोशी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंचे थे.घटना के बाद से पुलिस विभाग में शोक की लहर है. वहीं अब पोस्टमार्टम के बाद प्रधान आरक्षक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

धमतरी: एनिकट में मिली युवक की लाश, जाल में फंसकर डूबने से मौत

पुलिस विभाग के एक हवलदार की गई जान
गौरतलब है कि गड्ढे में गिरने के कारण अब तक कई लोगों को चोटें आई है. विभाग को भी इसकी जानकारी देकर गड्ढे को ठीक कराने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया. विभाग की इस लापरवाही के कारण पुलिस विभाग के एक हवलदार की जान चली गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Last Updated : Jun 26, 2020, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.