ETV Bharat / state

धमतरी के इस ऑफिस में मना है 'हाथ मिलाना'

धमतरी के आबकारी दफ्तर में अभिवादन करना मना कर दिया गया है. इसकी सूचना चस्पा करके दी गई है.

धमतरी जिले के इस ऑफिस में मना है अभिवादन करना
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 8:10 PM IST

Updated : Jul 8, 2019, 10:53 PM IST

धमतरी: किसी से आप अभिवादन कैसे करते हैं? हाथ मिलाकर, नमस्कार कर, गले मिलकर, लेकिन जिला आबकारी दफ्तर में कुछ ऐसा करने के लिए मना किया गया है. ऐसा क्यों किया गया है कि इसके बारे में खुद जिला आबकारी अधिकारी कोई कारण नहीं बता पा रहे हैं. इस पर विभागीय रोक समझ से परे है, लेकिन सच भी है.

धमतरी जिले के इस ऑफिस में मना है अभिवादन करना

लोगों के आपस में मुलाकात हमेशा अभिवादन से शुरू होती है. हालांकि ये हर किसी का व्यक्तिगत मामला होना चाहिए, लेकिन धमतरी के आबकारी कार्यालय में 'हाथ मिलाना' ठीक नहीं माना जाता. शायद यही कारण है कि यहां लोगों को हाथ नहीं मिलाने के लिए सूचना चस्पा कर चेताया जा रहा है.

पढ़ें- दंतेवाड़ा: मुचनार घाट में फंंसे 21 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

'पता नहीं क्यों लगवाया गया था'
मौजूदा पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी एमके जायसवाल का कहना है कि, उनके पहले के अधिकारी के कार्यकाल में लगवाया गया था. जब हमने उनसे इसके पीछे कारण और तर्क जानना चाहा, तो वह भी धरम संकट में पड़ गए. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि इसे वो दिखवा लेते हैं.

पढ़ें- SPECIAL: जवानों ने जान पर खेलकर बनाई थी ये सड़क, प्रशासन ने गांववालों से 'छीन' ली

अवैध शराब पर वैध कार्रवाई करना काम है
अब आदेश किसी ने भी लगवाया हो पर सरकारी कार्यालय में इस तरह के आदेश शोभा नहीं देते और न ही ऐसा करने का अधिकार किसी अधिकारी को मिला है. उम्मीद है आबकारी विभाग ऐसे आदेशों से निकलकर जिले में अवैध शराब और अवैध खोमचों पर वैध कार्रवाई करेंगे, जो कि उनका काम और जिम्मेदारी भी है.

धमतरी: किसी से आप अभिवादन कैसे करते हैं? हाथ मिलाकर, नमस्कार कर, गले मिलकर, लेकिन जिला आबकारी दफ्तर में कुछ ऐसा करने के लिए मना किया गया है. ऐसा क्यों किया गया है कि इसके बारे में खुद जिला आबकारी अधिकारी कोई कारण नहीं बता पा रहे हैं. इस पर विभागीय रोक समझ से परे है, लेकिन सच भी है.

धमतरी जिले के इस ऑफिस में मना है अभिवादन करना

लोगों के आपस में मुलाकात हमेशा अभिवादन से शुरू होती है. हालांकि ये हर किसी का व्यक्तिगत मामला होना चाहिए, लेकिन धमतरी के आबकारी कार्यालय में 'हाथ मिलाना' ठीक नहीं माना जाता. शायद यही कारण है कि यहां लोगों को हाथ नहीं मिलाने के लिए सूचना चस्पा कर चेताया जा रहा है.

पढ़ें- दंतेवाड़ा: मुचनार घाट में फंंसे 21 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

'पता नहीं क्यों लगवाया गया था'
मौजूदा पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी एमके जायसवाल का कहना है कि, उनके पहले के अधिकारी के कार्यकाल में लगवाया गया था. जब हमने उनसे इसके पीछे कारण और तर्क जानना चाहा, तो वह भी धरम संकट में पड़ गए. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि इसे वो दिखवा लेते हैं.

पढ़ें- SPECIAL: जवानों ने जान पर खेलकर बनाई थी ये सड़क, प्रशासन ने गांववालों से 'छीन' ली

अवैध शराब पर वैध कार्रवाई करना काम है
अब आदेश किसी ने भी लगवाया हो पर सरकारी कार्यालय में इस तरह के आदेश शोभा नहीं देते और न ही ऐसा करने का अधिकार किसी अधिकारी को मिला है. उम्मीद है आबकारी विभाग ऐसे आदेशों से निकलकर जिले में अवैध शराब और अवैध खोमचों पर वैध कार्रवाई करेंगे, जो कि उनका काम और जिम्मेदारी भी है.

Intro:धमतरी के जिला आबकारी दफ्तर में हाथ मिलाना मना है और ये निर्देश बकायदा कार्यालय के दीवारों में जगह जगह चस्पा भी किया गया है.ये निर्देश किसलिए लगाया गया है इसके बारे में खुद जिला आबकारी अधिकारी कोई कारण नहीं बता पा रहे है.जबकि हाथ मिलाना और हाथ जोड़ने के आलावा गले मिलना अभिवादन के तरीके है.इस पर विभागीय रोक समझ से परे है लेकिन सच भी है.Body:लोगो की आपस में मुलाकात हमेशा अभिवादन से शुरू होती है हालांकि ये हर किसी का व्यक्तिगत मामला होना चाहिये.लेकिन धमतरी के आबकारी कार्यालय में हाथ मिलाना ठीक नही माना जाता.शायद इसी कारण है कि यहां लोगो को हाथ नहीं मिलाने के लिए सूचना चस्पा कर चेताया जा रहा है.

मौजूदा पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी एम के जायसवाल के मुताबिक ये आदेश उनके पूर्व के अधिकारी के कार्यकाल में लगवाया गया था.जब हमने उनसे इसके पीछे कारण और तर्क जानना चाहा तो वह भी धरम संकट में पड़ गए.हालाकि उन्होने इतना जरूर कहा कि इसे वो दिखवा लेते है.Conclusion:अब आदेश किसी ने भी लगवाया हो पर सरकारी कार्यालय में इस तरह के आदेश शोभा नहीं देते और न ही ऐसा करने का अधिकार किसी अधिकारी को मिला है.उम्मीद है आबकारी विभाग ऐसे बेहूदा आदेशो से निकल कर जिले में अवैध शराब और अवैध खोमचो पर वैध कार्रवाई करेंगे जो कि उनका काम और जिम्मेदारी भी है.

बाईट- एम के जायसवाल,जिला आबकारी अधिकारी,धमतरी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
Last Updated : Jul 8, 2019, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.