ETV Bharat / state

धमतरी में आकर्षक रथ पर सवार हुए भगवान श्री राम

धमतरी में रामनवमी पर आकर्षक रथ पर भगवान श्री राम सवार हुए. शहर भर में भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. रामभक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए.

Procession of Lord Rama in Dhamtari
धमतरी में भगवान राम की शोभायात्रा
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 1:14 PM IST

आकर्षक रथ पर सवार हुए भगवान श्री राम

धमतरी: रामनवमी पर धमतरी शहर में भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई. आकर्षक रथ पर भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान सवार थे. शोभायात्रा में हजारों की तादाद में रामभक्त मौजूद रहे. यहां रामनवमी पर भगवान राम की बड़ी-बड़ी झांकियां निकाली गई. लोग डीजे के धुन पर थिरकते नजर आए. अलग-अलग समाजों और संगठनों ने स्टॉल लगाकर रामभक्तों का स्वागत किया. विंध्यवासिनी मंदिर में भगवान राम की शोभायात्रा का समापन हुआ.

पूरा शहर हुआ राममय: धमतरी शहर रामनवमी पर जय श्री राम के नारे से गूंज उठा. धमतरी शहर में रामनवमी पर आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकालने का इतिहास 15 साल पुराना है. रामनवमी पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा का आकर्षण हर साल बढ़ता ही जा रहा है. साल 2008 से लगातार शहर में शोभायात्रा निकाली जा रही है. शोभायात्रा में शहर के अलावा धमतरी के आसपास के जिले के लोग भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: Balrampur Ramnavami: रामानुजगंज में रामनवमी पर दीपोत्सव, निकाली गई मनमोहक झांकियां

पूरे छत्तीसगढ़ में निकाली जाती है शोभायात्रा: श्री रामनवमी आयोजन समिति के तीरथ राजफूटान ने बताया कि " साल 2008 से श्रीराम नवमी समिति रामनवमी पर शोभायात्रा निकालती आ रही है. रामनवमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के प्रति आस्था प्रकट करने के उद्देश्य से ये शोभायात्रा निकाली जाती है. पहले साल रामनवमी की झांकी निकाली गई तो सभी ने काफी उत्साहवर्धन किया. इसके बाद से लगातार सिलसिला जारी है."

40 वार्डों से निकली अलग-अलग टोली: बनियापारा स्थित सिद्धेश्वर महाकालेश्वर मंदिर से प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में हर साल धमतरी के 40 वार्ड से अलग-अलग टोली पहुंचती थी. इस बार की शोभायात्रा में धमतरी के अलावा दुर्ग, भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव की नयनाभिराम झांकियां आकर्षण का केंद्र रही.

आकर्षक रथ पर सवार हुए भगवान श्री राम

धमतरी: रामनवमी पर धमतरी शहर में भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई. आकर्षक रथ पर भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान सवार थे. शोभायात्रा में हजारों की तादाद में रामभक्त मौजूद रहे. यहां रामनवमी पर भगवान राम की बड़ी-बड़ी झांकियां निकाली गई. लोग डीजे के धुन पर थिरकते नजर आए. अलग-अलग समाजों और संगठनों ने स्टॉल लगाकर रामभक्तों का स्वागत किया. विंध्यवासिनी मंदिर में भगवान राम की शोभायात्रा का समापन हुआ.

पूरा शहर हुआ राममय: धमतरी शहर रामनवमी पर जय श्री राम के नारे से गूंज उठा. धमतरी शहर में रामनवमी पर आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकालने का इतिहास 15 साल पुराना है. रामनवमी पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा का आकर्षण हर साल बढ़ता ही जा रहा है. साल 2008 से लगातार शहर में शोभायात्रा निकाली जा रही है. शोभायात्रा में शहर के अलावा धमतरी के आसपास के जिले के लोग भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: Balrampur Ramnavami: रामानुजगंज में रामनवमी पर दीपोत्सव, निकाली गई मनमोहक झांकियां

पूरे छत्तीसगढ़ में निकाली जाती है शोभायात्रा: श्री रामनवमी आयोजन समिति के तीरथ राजफूटान ने बताया कि " साल 2008 से श्रीराम नवमी समिति रामनवमी पर शोभायात्रा निकालती आ रही है. रामनवमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के प्रति आस्था प्रकट करने के उद्देश्य से ये शोभायात्रा निकाली जाती है. पहले साल रामनवमी की झांकी निकाली गई तो सभी ने काफी उत्साहवर्धन किया. इसके बाद से लगातार सिलसिला जारी है."

40 वार्डों से निकली अलग-अलग टोली: बनियापारा स्थित सिद्धेश्वर महाकालेश्वर मंदिर से प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में हर साल धमतरी के 40 वार्ड से अलग-अलग टोली पहुंचती थी. इस बार की शोभायात्रा में धमतरी के अलावा दुर्ग, भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव की नयनाभिराम झांकियां आकर्षण का केंद्र रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.