ETV Bharat / state

फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर धमतरी की युवती से की थी धोखाधड़ी, आरोपी बिहार से गिरफ्तार

धमतरी जिले के रुद्री पुलिस ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर एक युवती से धोखाधड़ी करने वाले युवक को बिहार से गिरफ्तार किया है.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 8:14 AM IST

धमतरी: धमतरी जिले के रुद्री पुलिस ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर एक युवती से धोखाधड़ी करने वाले युवक को बिहार से गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि उसने फेसबुक में नाम बदल कर आईडी बनाया, खुद को रेलवे स्टाफ बताकर युवतियों से दोस्ती करता था. फिर शादी का झांसा देकर रकम ऐंठ लेता है. पटना बिहार के मोहम्मद महफूज ने छत्तीसगढ़ की कई युवतियों को अपना शिकार बनाया, लेकिन जब धमतरी की एक युवती इसका शिकार बनी. यह मामला पुलिस तक गया अब ये शातिर ठग मोहम्मद महफूज सलाखों के पीछे है. आरोपी के पास से रेलवे कर्मचारी का नकली आईकार्ड भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें: दुर्ग के शिवनाथ नदी में गिरी कार मिली, एक शव बरामद

रुद्री थाना के टीआई विनय पम्मार ने बताया कि "मोहम्मद महफूज ने स्वराज पैकरा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी, रेलवे आईडी बनाई थी. इसी फर्जी पहचान का इस्तेमाल करके वो युवतियों को झांसे में लिया करता था. एक खास समुदाय की युवतियों को अपना शिकार बनाता रहा. उसने धमतरी की युवती से भी इसी तरह से दो लाख रुपये ठग लिए थे."

आरोपी ऐसे करता था ठगी: जानकारी के अनुसार बिहार के पटना निवासी आरोपी मोहम्मद महफूज (32) ने साल 2021 में धमतरी के रूद्री में रहने वाली युवती (30) से धोखाधड़ी की है. आरोपी ने फेसबुक में स्वराज पैकरा के नाम से फर्जी एकाउंट बनाया था. इस फेसबुक एकाउंट के माध्यम से पीड़िता को फैण्डशीप रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती कर जान पहचान बढाना शुरू किया. फोन के माध्यम से भी बातचीत करना शुरू किया. पीड़िता को बहला फुसलाकर शादी करने का झांसा देने के लिये आरोपी ने अपने आधार कार्ड से भी छेड़छाड़ कर अपना नाम स्वराज पैकरा लिख दिया और खुद को बिलासपुर रेलवे विभाग में इंजीनीयर बताकर रेल्वे विभाग का फर्जी कर्मचारी परिचय पत्र पीड़िता को दिखाता था. पीड़िता से अलग-अलग किश्तो में कुल 2 लाख 68 हजार 760 रुपये ऑनलाइन के माध्यम से अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर ठगी किया.

यह भी पढ़ें: सातवीं मंजिल से गिरी युवती की मौत, हादसा या हत्या ?

युवती को हुआ ठगी का अंदेशा: आरोपी लगातार पैसे की मांग करने लगा और पीड़ित युवती के पैसे को भी वापस नहीं करता था. तब युवती को शक हुआ और आरोपी फेसबुक धारक के खिलाफ थाना सिविल लाइन रूद्री में आकर अप्रैल 2022 में शिकायत दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. जिस पर रुद्री पुलिस ने आरोपी फेसबुक धारक स्वराज पैकरा के विरूद्ध प्रारंभिक तौर पर धारा 420 , 354 भा.द.वि. के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना कार्रवाई शुरू की गयी.

रूद्री पुलिस टीम विवेचना के दौरान संदेही तक पहुंची. पटना में संदेही को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जो कि आरोपी के ने अपना नाम मोहम्मद महफूज पिता स्व तैयब निवासी फिरोज पैलेश फ्लैट नम्बर 102 समनपुरा राजाबाजार बिलाल मस्जिद के पास पटना बिहार का रहने वाला बताया. पुलिस ने आरोपी द्वारा घटना में इस्तेमाल हुए मोबाइल सेट, सिम नम्बर ,पासबुक ,फर्जी आधार कार्ड, फर्जी रेलवे विभाग का परिचय पत्र को बरामद कर जब्त किया गया है. साथ ही आरोपी द्वारा प्रयुक्त बंधन बैंक स्थित खाता को फ्रीज कराया गया है.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध थाना रूद्री में धारा 420 , 354 भा.द.वि. व 66 डी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी को धमतरी न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के फर्जी फेसबुक एकाउंट के आधार पर अन्य गतिविधियों से यह तथ्य सामने आया है. आरोपी है कि ऐसी घटनाएं छत्तीसगढ़ की अन्य युवतियों के साथ घटित कर चुका या है या करने की तैयारी में है.

धमतरी: धमतरी जिले के रुद्री पुलिस ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर एक युवती से धोखाधड़ी करने वाले युवक को बिहार से गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि उसने फेसबुक में नाम बदल कर आईडी बनाया, खुद को रेलवे स्टाफ बताकर युवतियों से दोस्ती करता था. फिर शादी का झांसा देकर रकम ऐंठ लेता है. पटना बिहार के मोहम्मद महफूज ने छत्तीसगढ़ की कई युवतियों को अपना शिकार बनाया, लेकिन जब धमतरी की एक युवती इसका शिकार बनी. यह मामला पुलिस तक गया अब ये शातिर ठग मोहम्मद महफूज सलाखों के पीछे है. आरोपी के पास से रेलवे कर्मचारी का नकली आईकार्ड भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें: दुर्ग के शिवनाथ नदी में गिरी कार मिली, एक शव बरामद

रुद्री थाना के टीआई विनय पम्मार ने बताया कि "मोहम्मद महफूज ने स्वराज पैकरा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी, रेलवे आईडी बनाई थी. इसी फर्जी पहचान का इस्तेमाल करके वो युवतियों को झांसे में लिया करता था. एक खास समुदाय की युवतियों को अपना शिकार बनाता रहा. उसने धमतरी की युवती से भी इसी तरह से दो लाख रुपये ठग लिए थे."

आरोपी ऐसे करता था ठगी: जानकारी के अनुसार बिहार के पटना निवासी आरोपी मोहम्मद महफूज (32) ने साल 2021 में धमतरी के रूद्री में रहने वाली युवती (30) से धोखाधड़ी की है. आरोपी ने फेसबुक में स्वराज पैकरा के नाम से फर्जी एकाउंट बनाया था. इस फेसबुक एकाउंट के माध्यम से पीड़िता को फैण्डशीप रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती कर जान पहचान बढाना शुरू किया. फोन के माध्यम से भी बातचीत करना शुरू किया. पीड़िता को बहला फुसलाकर शादी करने का झांसा देने के लिये आरोपी ने अपने आधार कार्ड से भी छेड़छाड़ कर अपना नाम स्वराज पैकरा लिख दिया और खुद को बिलासपुर रेलवे विभाग में इंजीनीयर बताकर रेल्वे विभाग का फर्जी कर्मचारी परिचय पत्र पीड़िता को दिखाता था. पीड़िता से अलग-अलग किश्तो में कुल 2 लाख 68 हजार 760 रुपये ऑनलाइन के माध्यम से अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर ठगी किया.

यह भी पढ़ें: सातवीं मंजिल से गिरी युवती की मौत, हादसा या हत्या ?

युवती को हुआ ठगी का अंदेशा: आरोपी लगातार पैसे की मांग करने लगा और पीड़ित युवती के पैसे को भी वापस नहीं करता था. तब युवती को शक हुआ और आरोपी फेसबुक धारक के खिलाफ थाना सिविल लाइन रूद्री में आकर अप्रैल 2022 में शिकायत दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. जिस पर रुद्री पुलिस ने आरोपी फेसबुक धारक स्वराज पैकरा के विरूद्ध प्रारंभिक तौर पर धारा 420 , 354 भा.द.वि. के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना कार्रवाई शुरू की गयी.

रूद्री पुलिस टीम विवेचना के दौरान संदेही तक पहुंची. पटना में संदेही को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जो कि आरोपी के ने अपना नाम मोहम्मद महफूज पिता स्व तैयब निवासी फिरोज पैलेश फ्लैट नम्बर 102 समनपुरा राजाबाजार बिलाल मस्जिद के पास पटना बिहार का रहने वाला बताया. पुलिस ने आरोपी द्वारा घटना में इस्तेमाल हुए मोबाइल सेट, सिम नम्बर ,पासबुक ,फर्जी आधार कार्ड, फर्जी रेलवे विभाग का परिचय पत्र को बरामद कर जब्त किया गया है. साथ ही आरोपी द्वारा प्रयुक्त बंधन बैंक स्थित खाता को फ्रीज कराया गया है.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध थाना रूद्री में धारा 420 , 354 भा.द.वि. व 66 डी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी को धमतरी न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के फर्जी फेसबुक एकाउंट के आधार पर अन्य गतिविधियों से यह तथ्य सामने आया है. आरोपी है कि ऐसी घटनाएं छत्तीसगढ़ की अन्य युवतियों के साथ घटित कर चुका या है या करने की तैयारी में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.