धमतरी: धमतरी की बोराई पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने करीब 53 किलो गांजा बरामद किया है. जब्त गांजे की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. पुलिस तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. Ganja smuggling in Dhamtari
यह भी पढ़ें: धमतरी के सूने मकान में लाखों की चोरी
ऐसे हुई कार्रवाई: धमतरी एसपी के निर्देशन में बोराई थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग द्वारा नाकाबंदी प्वाइंट पर जांच कार्रवाई की गई. पुलिस को मुखबिर के माध्यम से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी. इस सूचना में यह बताया गया था कि ओडिशा की तरफ से गांजे की तस्करी हो रही है. पुलिस ने एक कार को जब्त किया. जिसमें से गांजे की खेप बरामद हुई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में रामप्रकाश मिश्रा, पवन कुमार द्विवेदी और कल्लू मुसलमान शामिल हैं. आरोपी जाजपुर ओडिशा से गांजे की तस्करी कर रहे थे.