धमतरी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को धमतरी के कंडेल से गांधी विचार पदयात्रा का आगाज किया. इस यात्रा में सीएम के साथ कई विधायक और मंत्री भी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने गांववालों के सहयोग से बने आदर्श गौठान का लोकार्पण किया. वहीं महात्मा गांधी और बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद कंडेल नहर सत्याग्रह के प्रणेता बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की.
जनसभा को भी किया संबोधित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कंडेल गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'यह ऐसी भूमि है जहां बापू आए थे और सविज्ञा आंदोलन की शुरुआत की थी. उन्होंने यह भी कहा कि गांधी जी का रास्ता संत का रास्ता है'.
बांध बनाने का किया ऐलान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी के नाम से महाविद्यालय खोलने और किसानों के लिए बांध बनाए जाने की घोषणा की. सीएम ने कहा कि 'मॉडमसिल्ली बांध का नाम अब बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के नाम पर होगा'.