ETV Bharat / state

गांधी विचार पदयात्रा के आगाज के साथ ही सीएम ने किया ये काम

कंडेल से गांधी विचार पदयात्रा शुरू, सीएम ने आदर्श गौठान का किया लोकार्पण, जनसभा को भी किया संबोधित.

गांधी विचार पदयात्रा का आगाज
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 8:15 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 9:07 PM IST

धमतरी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को धमतरी के कंडेल से गांधी विचार पदयात्रा का आगाज किया. इस यात्रा में सीएम के साथ कई विधायक और मंत्री भी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने गांववालों के सहयोग से बने आदर्श गौठान का लोकार्पण किया. वहीं महात्मा गांधी और बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद कंडेल नहर सत्याग्रह के प्रणेता बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की.

गांधी विचार पदयात्रा का आगाज

जनसभा को भी किया संबोधित

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कंडेल गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'यह ऐसी भूमि है जहां बापू आए थे और सविज्ञा आंदोलन की शुरुआत की थी. उन्होंने यह भी कहा कि गांधी जी का रास्ता संत का रास्ता है'.

बांध बनाने का किया ऐलान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी के नाम से महाविद्यालय खोलने और किसानों के लिए बांध बनाए जाने की घोषणा की. सीएम ने कहा कि 'मॉडमसिल्ली बांध का नाम अब बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के नाम पर होगा'.

धमतरी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को धमतरी के कंडेल से गांधी विचार पदयात्रा का आगाज किया. इस यात्रा में सीएम के साथ कई विधायक और मंत्री भी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने गांववालों के सहयोग से बने आदर्श गौठान का लोकार्पण किया. वहीं महात्मा गांधी और बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद कंडेल नहर सत्याग्रह के प्रणेता बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की.

गांधी विचार पदयात्रा का आगाज

जनसभा को भी किया संबोधित

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कंडेल गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'यह ऐसी भूमि है जहां बापू आए थे और सविज्ञा आंदोलन की शुरुआत की थी. उन्होंने यह भी कहा कि गांधी जी का रास्ता संत का रास्ता है'.

बांध बनाने का किया ऐलान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी के नाम से महाविद्यालय खोलने और किसानों के लिए बांध बनाए जाने की घोषणा की. सीएम ने कहा कि 'मॉडमसिल्ली बांध का नाम अब बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के नाम पर होगा'.

Intro:प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धमतरी जिले के गौरव ग्राम कण्डेल के प्रवास पर पहुंचे.इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के जन सहयोग से बने आदर्श गौठान का लोकार्पण किया.वही महात्मा गांधी और बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की मूर्ति का अनावरण किया बाद इसके कंडेल नहर सत्याग्रह के प्रणेता बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के घर जाकर उनके परिजनों से भेंट की.मुख्यमंत्री ने बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के पैतृक घर पर उनके और महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया.इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश ने बाबू छोटे लाल के प्रपौत्र यतीश श्रीवास्तव से भेंटकर उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि के संबंध में चर्चा की.इस दौरान मुख्यमंत्री और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने चना मुर्रा का स्वाद भी चखा.

Body:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कंडेल गांव में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह ऐसी भूमि है जहां बापू जी आए थे.सविज्ञा आंदोलन की शुरुआत में यहां आए थे.यहां के किसानों के सत्याग्रह को देखने और बढ़ावा देने बापू यहां आए थे.बापू की स्मृति को चिरस्मृति बनाने यह कार्य किया जा रहा है.गांधी जी का रास्ता संत का रास्ता है उन्होंने किसान मजदूर, नारी उत्थान, नारी शिक्षा, मैला साफ करने का कार्य कर लोगों में जागरूकता का कार्य किया.एक सूत्र में बांधने का काम किया है अंग्रेजों के राज्य में कभी अहिंसा आंदोलन नहीं हुआ था,लेकिन देश में कोई अगर किसी ने किया है तो वह कार्य बापू ने किया है.किसानों और आम जनता को ताकत बनाने का काम करने का काम गांधी ने किया है उनकी कथनी और करनी में अंतर नहीं था.उन्होंने भाई चारा को बढ़ाया. गाँधी को मारने का काम विदेशियों ने नहीं किया.नाथूराम को मारने का काम गोडसे और उसके साथियों ने किया. गांधी किसान, मजदूर, आम इंसान के हित में कार्य कर रहे थे, जिन्हें यह कार्य पसंद नहीं था, उन्होंने उनकी हत्या की है.किसानों के आँसू पोछने का कार्य प्रदेश सरकार ने की है आदिवासियों को मजबूत करने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है.

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने किसान मजदूर, नारी उत्थान, नारी शिक्षा, मैला साफ करने का कार्य कर लोगों में जागरूकता का कार्य किया और एक सूत्र में बांधने का काम किया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंच से घोषणा किया यहाँ महात्मा गाँधी के नाम से महाविद्यालय खुलेगा और लंबित पुल के मांग को भी पूरा किया.उनहोने गर्मी फसल में किसानों को बांधों से पानी दिये जाने की घोषणा भी की.वही मॉडमसिल्ली बांध का नाम अब बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के नाम से किये जाने घोषणा किया.

Conclusion:मुख्यमंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा राम हमारे रग रग है हमारी संस्कृति में राम है.राम की बात हमे बताने की जरूरत नही है.

बाईट_भूपेश बघेल,मुख्यमंत्री छग

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
Last Updated : Oct 4, 2019, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.