ETV Bharat / state

गांधी@150: छाती पहुंची 'गांधी विचार पदयात्रा', लोगों को समझाए गांधी के विचार - उमेश पटेल

शनिवार को गांधी विचार पदयात्रा का दूसरा दिन रहा. यह पदयात्रा धमतरी जिले के छाती गांव पहुंची.

गांधी विचार पदयात्रा का दूसरा दिन
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 5:00 PM IST

धमतरी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में पदयात्रा निकाल रही है. छत्तीसगढ़ में पदयात्र की कमान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने संभाल रखी है. यात्रा के दौरान कांग्रेस के नेता और मंत्री गांधी की विचारधारा लोगों तक पहुंचा और समझा रहे हैं.

गांधी विचार पदयात्रा का दूसरा दिन

शनिवार को गांधी विचार पदयात्रा का दूसरा दिन रहा. दूसरे दिन यात्रा की शुरुआत धमतरी जिले के छाती गांव से हुई. यात्रा के दौरान कुरूद में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया था. जहां उमेश पटेल और मोहन मरकाम ने लोगों को गांधी जी के विचारों के बारे में समझाया. यात्रा के दौरान जिले के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

पढ़ें : सुपेबेड़ा में बड़ी लापरवाही, जिंदा लोगों को बताया गया मुर्दा, इस तरह छीने गए अधिकार

  • इस यात्रा के दौरान कई बड़े गांवों में जनसभाएं की जा रही हैं.
  • कंडेल से शुरू पदयात्रा शनिवार को छाती पहुंची है. इसके बाद डांडेसरा और कुरुद के साथ भुसरेंगा में भी जनसभाएं आयोजित की गईं.
  • जनसभा में गांधी जी के विचारों के साथ पंचायती राज, ग्राम स्वराज, कुटीर उद्योग, गोपालन जैसे विषयों पर चर्चा की गई.
  • 10 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे गांधी मैदान रायपुर में गांधी विचार पदयात्रा का समापन होगा.

धमतरी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में पदयात्रा निकाल रही है. छत्तीसगढ़ में पदयात्र की कमान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने संभाल रखी है. यात्रा के दौरान कांग्रेस के नेता और मंत्री गांधी की विचारधारा लोगों तक पहुंचा और समझा रहे हैं.

गांधी विचार पदयात्रा का दूसरा दिन

शनिवार को गांधी विचार पदयात्रा का दूसरा दिन रहा. दूसरे दिन यात्रा की शुरुआत धमतरी जिले के छाती गांव से हुई. यात्रा के दौरान कुरूद में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया था. जहां उमेश पटेल और मोहन मरकाम ने लोगों को गांधी जी के विचारों के बारे में समझाया. यात्रा के दौरान जिले के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

पढ़ें : सुपेबेड़ा में बड़ी लापरवाही, जिंदा लोगों को बताया गया मुर्दा, इस तरह छीने गए अधिकार

  • इस यात्रा के दौरान कई बड़े गांवों में जनसभाएं की जा रही हैं.
  • कंडेल से शुरू पदयात्रा शनिवार को छाती पहुंची है. इसके बाद डांडेसरा और कुरुद के साथ भुसरेंगा में भी जनसभाएं आयोजित की गईं.
  • जनसभा में गांधी जी के विचारों के साथ पंचायती राज, ग्राम स्वराज, कुटीर उद्योग, गोपालन जैसे विषयों पर चर्चा की गई.
  • 10 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे गांधी मैदान रायपुर में गांधी विचार पदयात्रा का समापन होगा.
Intro:शनिवार कांग्रेस के गांधी विचार पदयात्रा का दूसरे दिन रहा.यात्रा की कमान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सम्हाली.शुरुआत छाती गांव से हुई.रास्ते मे दो गॉवो सहित कुरुद में भी जनसभा अयोजित की गई.आला नेताओ ने लोगो को समझाने की कोशिश किया कि कैसे जीवन मे गांधी जी के विचारों को अपनाकर मजबूत गाँव और आत्म निर्भर देश का निर्माण किया जा सकता है.पूरी यात्रा के दौरान जिले के आला प्रशासनिक अफसर भी साथ बने रहे.

Body:यात्रा के पहले दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी जिले के गौरव ग्राम कण्डेल के प्रवास पर पहुंचे हुए थे.इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के जन सहयोग से बने आदर्श गौठान का लोकार्पण किया था.वही महात्मा गांधी और बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की मूर्ति का अनावरण किया.बाद इसके कंडेल नहर सत्याग्रह के प्रणेता बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के घर जाकर उनके परिजनों से भेंट किये थे.

Conclusion:बता दे यात्रा के दौरान बड़े गांवों में सभाएं भी ली जाएंगी.कंडेल से यात्रा शुरू होने के बाद ग्राम छाती में पहली सभा हुई.बाद इसके डांडेसरा और कुरुद सहित भुसरेंगा में सभाएं हुई.इस यात्रा की अगुवाई प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम कर रहे है.इस दाैैरान नेता गांधी जी के विचारों के साथ पंचायती राज, ग्राम स्वराज, कुटीर उद्योग, गोपालन जैसे विषयों पर चर्चा कर रहे है.10 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे गांधी मैदान रायपुर में गांधी विचार पदयात्रा का समापन समारोह होगा.

बाइट_01 मोहन मरकाम,पीसीसी अध्यक्ष
बाइट_02 उमेश पटेल,उच्च शिक्षा मंत्री छग

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.