धमतरी : सोमवार को कांग्रेस की गांधी विचार पदयात्रा का चौथा दिन रहा. इसकी शुरुआत भखारा से हुई और यात्रा की कमान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संभाली. यात्रा के दौरान सुपेला गांव में जनसभा अयोजित की गई. नेताओं ने लोगों को गांधीजी के विचारों से रू-ब-रू कराया और उनके आदर्शों पर चलने के लिए लोगों से अपील की.
बता दें कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य की कांग्रेस सरकार ने गांधी विचार पदयात्रा शुरू की है. धमतरी के कंडेल से पदयात्रा प्रारंभ होने के बाद यात्रा धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है.
10 अक्टूबर को रायपुर में होगा समापन
गांधी विचार पदयात्रा के चौथे दिन यह पदयात्रा भखारा से होकर सुपेला, सेमरा पहुंची. इसके बाद सिलतरा होते हुए ग्राम सिलीडीह में आखिरी पड़ाव होगा.
पढ़ें- धमतरी : भखारा पहुंची गांधी विचार यात्रा, सीएम के साथ मंच पर दिखे चंद्राकर
10 अक्टूबर को रायपुर के गांधी मैदान में इसका समापन होगा. मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत सरकार के सभी मंत्री, सभी कांग्रेस विधायक, पार्टी संगठन और मोर्चा संगठनों से जुड़े लोग इस पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं.