धमतरी: छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए अपने स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने और इसमें इजाफा करने में जुटी हुई है. वहीं दो सप्ताह से अपने क्षेत्र से दूर रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर कुरूद पहुंचे. यहां उन्होंने अस्पताल में की गई तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने डॉक्टरों से मेडिकल उपकरण, दवाईयों समेत जरूरी सामान की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली.
बता दें कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कुरूद के वर्तमान विधायक अजय चंद्राकर 12 अप्रैल को सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने डॉक्टरों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने विधायक निधि से करीब 30 लाख रुपए से वेंटिलेटर और दूसरे स्वास्थ्य उपकरण खरीदने की मंजूरी कलेक्टर को दी.