धमतरी: छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर एक कार हादसे में बाल-बाल बच गए. गुरुवार को भखारा नगर पंचायत के प्रवास पर निकले पूर्व मंत्री की कार को हाइवा वाहन ने टक्कर मारी है. दरअसल, विधायक अजय चंद्राकर भखारा में वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद भाजपा कार्यालय में उद्बोधन के लिए निकले थे. इसी दौरान उनकी कार को पीछे से हाइवा ने टक्कर मारी है. विधायक उस वक्त कार में मौजूद थे. हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई. कार में बैठे विधायक सहित अन्य लोग बाल-बाल बचे हैं. (ajay chandrakar road accident)
छत्तीसगढ़ में 'यमराज' बने सड़क हादसे, महज 4 महीने में 2 हजार से अधिक लोगों की मौत
कुरुद विधानसभा में चल रहा दौरा
इन दिनों विधायक कुरुद विधानसभा में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य तिथि को यादगार बनाने सफाई कार्यक्रम और वातावरण को ताजा रखने के उद्देश्यों को लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम 6 जुलाई तक चलेगा. जिसका शुभारंभ 26 जून से हुआ है.
दो हाइवा के बीच फंसी नई कार क्षतिग्रस्त, महिला हुई घायल
पुलिस को दी गई सूचना
हादसे के बाद बीजेपी नेता भखारा थाना पहुंचे थे. उन्होंने हाइवा मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. रविकांत चंद्राकर के नेतृत्व में कृष्णकांत साहू,मूलचंद सिन्हा,कमलेश चंद्राकर,दीपक चंद्राकर, भारत ठाकुर समेत कई कार्यकर्ता पहुंचे थे. भखारा थाना प्रभारी संतोष जैन ने बताया कि घटना दोपहर की है. चालक सोनू सिंह पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से विधायक की गाड़ी को ठोकर लगी थी. मामले में रिपोर्ट पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है. वाहन स्वामी जयचंद वर्मा के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी की जाएगी. (road accident in dhamtari )