ETV Bharat / state

पलभर में बदले मंत्री के सुर: PDS में खराब चना मिलने पर कार्रवाई का दावा, जांच में गड़बड़ी मिली तो कहा- केंद्र ने भेजा - Amarjeet Bhagat statement about bad gram

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भले ही ये दावा किया हो कि PDS में खराब चना मिलने पर कार्रवाई करेंगे लेकिन जैसे ही उन्होंने PDS में खराब चना देखा तो तुरंत उनके सुर बदल गए और उन्होंने खराब चने को केंद्र का बता दिया.

Food Minister Amarjeet Bhagat statement in Dhamtari
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 10:35 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 11:44 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ में राशन में बांटे जाने वाला चना भी अब नेताओं की तरह बंट गया है. अच्छा है तो वो राज्य का है, और खराब मिला तो केंद्र सरकार का निकला. ऐसा दावा खुद प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने किया है. धमतरी में PDS (सरकारी राशन दुकान) में खराब चने की शिकायत पर दावा किया कि ऐसा हो ही नहीं सकता. आरोप लगाना गलत है. जब जांच में खराब मिला तो कहा कि ये केंद्र ने भेजा है.

PDS में खराब चना मिलने पर कार्रवाई का दावा

'PDS में खराब चना मिला तो कार्रवाई', जांच में गड़बड़ी मिली तो कहा- केंद्र ने भेजा

दरअसल, खाद्य मंत्री भगत बुधवार को राजाराव पाठार मेले में शामिल होने के लिए धमतरी पहुंचे थे. वहां कुछ देर के लिए रेस्ट हाउस में रुके तो स्थानीय लोगों ने PDS में खराब चना मिलने की शिकायत की. इस पर खाद्य मंत्री ने सभी दुकानों पर बेहतर चना मिलने का दावा करते हुए कहा कि आरोप लगाना बिल्कुल गलत है. किसी भी राशन दुकान में ले चलिए, मैं खुद जांच करता हूं. अगर गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई करेंगे.

Food Minister Amarjeet Bhagat statement in Dhamtari
PDS में चने की क्वालिटी देखते खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

इसके बाद मंत्री भगत रेस्ट हाउस से निकले. लोहरसी राशन दुकान में जाकर चना की जांच की. उन्हें चने में मिट्टी, धूल और कंकड़ मिला. इसके 10 मिनट बाद ही मंत्रीजी के सुर बदल गए और उसे केंद्र सरकार का बता दिया. उन्होंने कहा कि राशन दुकान में जांच की है. 4-5 किलो चना बचा था. कोई लेने नहीं आया. चना केंद्र सरकार की ओर से गरीब कल्याण योजना के तहत बांटा जा रहा था.

पढ़ें: ढाई-ढाई साल CM फॉर्मूला, भूपेश-सिंहदेव के बीच बढ़ रही दूरियां! पहले भी ऐसे बयान देते रहे हैं 'बाबा'

जिले में 1 लाख 97 हजार 109 लोगों के पास राशन कार्ड है. इन सभी को केंद्र सरकार ने प्रति कार्ड 1 किलो चना के हिसाब से 5 माह तक 9 लाख 85 हजार 545 किलो चना दिया है. राशन दुकानों में घुन लगा चना मिलने की शिकायत अफसरों से हुई, लेकिन अफसरों ने जांच तक नहीं की. खाद्य मंत्री जांच पर गए तो उनके सामने भी खराबी आई. वे भी अफसरों की तरह पल्ला झाड़ कर चले गए.

धमतरी: छत्तीसगढ़ में राशन में बांटे जाने वाला चना भी अब नेताओं की तरह बंट गया है. अच्छा है तो वो राज्य का है, और खराब मिला तो केंद्र सरकार का निकला. ऐसा दावा खुद प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने किया है. धमतरी में PDS (सरकारी राशन दुकान) में खराब चने की शिकायत पर दावा किया कि ऐसा हो ही नहीं सकता. आरोप लगाना गलत है. जब जांच में खराब मिला तो कहा कि ये केंद्र ने भेजा है.

PDS में खराब चना मिलने पर कार्रवाई का दावा

'PDS में खराब चना मिला तो कार्रवाई', जांच में गड़बड़ी मिली तो कहा- केंद्र ने भेजा

दरअसल, खाद्य मंत्री भगत बुधवार को राजाराव पाठार मेले में शामिल होने के लिए धमतरी पहुंचे थे. वहां कुछ देर के लिए रेस्ट हाउस में रुके तो स्थानीय लोगों ने PDS में खराब चना मिलने की शिकायत की. इस पर खाद्य मंत्री ने सभी दुकानों पर बेहतर चना मिलने का दावा करते हुए कहा कि आरोप लगाना बिल्कुल गलत है. किसी भी राशन दुकान में ले चलिए, मैं खुद जांच करता हूं. अगर गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई करेंगे.

Food Minister Amarjeet Bhagat statement in Dhamtari
PDS में चने की क्वालिटी देखते खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

इसके बाद मंत्री भगत रेस्ट हाउस से निकले. लोहरसी राशन दुकान में जाकर चना की जांच की. उन्हें चने में मिट्टी, धूल और कंकड़ मिला. इसके 10 मिनट बाद ही मंत्रीजी के सुर बदल गए और उसे केंद्र सरकार का बता दिया. उन्होंने कहा कि राशन दुकान में जांच की है. 4-5 किलो चना बचा था. कोई लेने नहीं आया. चना केंद्र सरकार की ओर से गरीब कल्याण योजना के तहत बांटा जा रहा था.

पढ़ें: ढाई-ढाई साल CM फॉर्मूला, भूपेश-सिंहदेव के बीच बढ़ रही दूरियां! पहले भी ऐसे बयान देते रहे हैं 'बाबा'

जिले में 1 लाख 97 हजार 109 लोगों के पास राशन कार्ड है. इन सभी को केंद्र सरकार ने प्रति कार्ड 1 किलो चना के हिसाब से 5 माह तक 9 लाख 85 हजार 545 किलो चना दिया है. राशन दुकानों में घुन लगा चना मिलने की शिकायत अफसरों से हुई, लेकिन अफसरों ने जांच तक नहीं की. खाद्य मंत्री जांच पर गए तो उनके सामने भी खराबी आई. वे भी अफसरों की तरह पल्ला झाड़ कर चले गए.

Last Updated : Dec 10, 2020, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.