धमतरी: कुरुद थाना इलाके के ग्राम चरमुड़िया में स्थित कृषि विभाग की पुराने कार्यालय में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई. जिससे लोगों मे अफरा-तफरी मच गई. वहीं लोगों ने आग को फैलते देख कृषि अधिकारी और फायर बिग्रेड की टीम को सूचना दी थी.
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
शनिवार सुबह कुरुद क्षेत्र स्थित कृषि विभाग के पुराने कार्यालय में अचानक आग लग गई. जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल था. वहीं लोगो ने फैलते आग को देखते हुए कृषि अधिकारी सहित फायर बिग्रेड को सूचना दी थी. सूचना मिलते ही नगर पंचायत कुरुद की फायर बिग्रेड की टीम घटना स्थल पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझाया जा सका.
धमतरी जिले में अस्पतालों की सुरक्षा जांच के लिए टीम गठित
नहीं जले जरूरी दस्तावेज
कृषि अधिकारी एस के साहू ने बताया की चरमुड़िया स्थित पुराने कार्यालय में कुछ पुराने दस्तावेज जले हैं, जो जरूरी नहीं थे. जरूरी दस्तावेजों को नए कार्यालय में पहले से ही शिफ्ट कर दिया गया था. वहीं पुराने कार्यालय में बिजली भी नहीं है. उन्होंने आशंका जताई है कि असामाजिक तत्वों ने कार्यालय में आग लगाई होगी.
3 महीने पहले हुई थी बड़ी घटना
धमतरी में 3 महीने पहले आग लगने की बड़ी घटना हुई थी. श्यामतराई के एक मकान में गैस-सिलेंडर फटने से आग लग गई. घटना इतनी भयानक थी कि सिलेंडर फटकर दो हिस्सों में बंट गया. राहत की बात यह है कि घर में कोई था नहीं, इस कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. यह मकान बस्ती से अलग है. इस कारण आग सिर्फ झोपड़ी में लगी और आसपास नहीं फैली.