ETV Bharat / state

धमतरी: RTO परिसर में रखी गाड़ी में लगी आग

रुद्री के आरटीओ ऑफिस परिसर में रखी एक स्कूल वाहन में आग लग गई. इस घटना में शरारती तत्वों के होने की आशंका जताई जा रही है.

Fire in a vehicle
गाड़ी में लगी आग
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 5:52 PM IST

धमतरी: शनिवार की सुबह रुद्री के RTO ऑफिस परिसर में रखी एक स्कूल वाहन में आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. केवल ढांचा रह गया.

आरटीओ परिसर में खड़ी गाड़ी में लगी आग

आरटीओ ऑफिस के चौकीदार बलराम यदु ने बताया कि शनिवार की सुबह जब उन्होंने उठकर देखा तो गाड़ी से धुआं निकल रहा था. जिसके बाद देखते ही देखते आग फैलने लगी. आसपास के कुछ लोगों ने पानी और रेत डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें बहुत ज्यादा होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. तभी वहां पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने फोन कर फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि पास में खड़े ऑटो में भी आग लगी थी. जिसमें वह भी आधी जल गई है.

पढ़ें: कवर्धा: समाज के धार्मिक स्थल पर आग लगाने वाले 2 गिरफ्तार

शरारती तत्वों की हो सकती है करतूत

घटना के बाद से ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आग लगाने में शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है. आरटीओ को इस ओर ध्यान देना चाहिए. सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग की जानी चाहिए.

कबाड़ में तब्दील हो जाते हैं जब्त वाहन

आरटीओ की कार्रवाई के बाद वाहनों को परिसर में ही रख दिया जाता है. लंबे समय से परिसर में 4-5 गाड़ी खड़ी है. जो कबाड़ में तब्दील होने के कगार पर थी. परिसर के आसपास शरारती तत्वों का आना जाना भी रहता है. जिसके चलते आगजनी की घटना होने का अंदेशा जताया जा रहा है.

धमतरी: शनिवार की सुबह रुद्री के RTO ऑफिस परिसर में रखी एक स्कूल वाहन में आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. केवल ढांचा रह गया.

आरटीओ परिसर में खड़ी गाड़ी में लगी आग

आरटीओ ऑफिस के चौकीदार बलराम यदु ने बताया कि शनिवार की सुबह जब उन्होंने उठकर देखा तो गाड़ी से धुआं निकल रहा था. जिसके बाद देखते ही देखते आग फैलने लगी. आसपास के कुछ लोगों ने पानी और रेत डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें बहुत ज्यादा होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. तभी वहां पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने फोन कर फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि पास में खड़े ऑटो में भी आग लगी थी. जिसमें वह भी आधी जल गई है.

पढ़ें: कवर्धा: समाज के धार्मिक स्थल पर आग लगाने वाले 2 गिरफ्तार

शरारती तत्वों की हो सकती है करतूत

घटना के बाद से ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आग लगाने में शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है. आरटीओ को इस ओर ध्यान देना चाहिए. सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग की जानी चाहिए.

कबाड़ में तब्दील हो जाते हैं जब्त वाहन

आरटीओ की कार्रवाई के बाद वाहनों को परिसर में ही रख दिया जाता है. लंबे समय से परिसर में 4-5 गाड़ी खड़ी है. जो कबाड़ में तब्दील होने के कगार पर थी. परिसर के आसपास शरारती तत्वों का आना जाना भी रहता है. जिसके चलते आगजनी की घटना होने का अंदेशा जताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.