धमतरी: रेत खदानों में अवैध उत्खनन और परिवहन के केस रूकने का नाम नहीं ले रहा है. अब रेत खदान के पार्टनरों में हिस्सेदारी को लेकर मारपीट और लूटपाट की शिकायतें शुरू हो गई है. मामला कुरूद के ग्राम चारभाठा रेत खदान का है, जहां दुर्ग निवासी घनश्याम सिंह राजपूत ने कुरुद थाना में शिकायत दर्ज कराई कि दुर्ग निवासी संजय बिहारी, अनिल यादव, राजेश जायसवाल ने उसके साथ मारपीट की है.
पीड़ित ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष से हेमंत अनंत ने पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में कहा है कि वह चारभाठा रेत खदान संचालित कर रहा है. यह खदान हेमंत अनंत के नाम पर लॉटरी से आवंटित की गई है, रेत खदान का मालिकाना हक उनका है, घनश्याम सिंह रेत खदान में साझेदार नहीं है, रेत खदान हथियाने के लिए घनश्याम सिंह ने झूठी शिकायत की है.
पढ़ें-रेत माफिया पर मेहरबान खनिज विभाग! सूचना के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
जिसके नाम से खदान अलॉट, वह मध्य प्रदेश का निवासी
थाना प्रभारी रामनरेश सिंह सेंगर ने कहा कि मारपीट का मामला दर्ज करने के पहले विवेचना में पाया गया है कि जिसके नाम से खदान अलॉट है, वह मध्यप्रदेश का व्यक्ति है और उसका कोई अता-पता ही नहीं है. जांच में घनश्याम 25%, शशिकांत 25% और संजय बिहारी 50% का हिस्सेदार होना सामने आया है. वहीं सरपंच और ग्रामवासियों के अनुसार घनश्याम सिंह ही रेत खदान का संचालन करता आ रहा है.