ETV Bharat / state

बाजार में किसानों ने फेंका धान, जल्द खरीदी की कर रहे मांग - dhamtari latest news

घुरावड़ के सप्ताहिक बाजार में किसानों ने धान सड़कों पर फेंक कर अपना विरोध जताया. किसानों की मांग है कि सरकार फौरन धान खरीदी करे या फिर व्यापारियों को खरीदने दे.

बाजार में किसानों ने फेंका धान
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Nov 24, 2019, 3:11 AM IST

धमतरी: एक तरफ सरकार किसानों का धान खुद नहीं खरीद रही है और लगातार धान परिवहन पर जब्ती की कार्रवाई भी कर रही है. जिसके कारण अब व्यापारियों ने भी किसानों का धान खरीदना बंद कर दिया है. इसका सीधा असर किसानों की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है. आज किसानों के पास अपनी छोटी बड़ी जरूरतों के लिए नगदी नहीं है. अमूमन किसान हर साल अपनी उपज बेच-बेच कर ही पैसे हासिल करते रहे हैं. लेकिन इस साल व्यापारियों की तरफ से धान नहीं खरीदे जाने से किसान परेशान हैं.

बाजार में किसानों ने फेंका धान

किसानों ने सड़क पर फेंके धान

धान खरीदी में हो रही लेटलतीफी को लेकर किसानों में जमकर नाराजगी देखी जा रही है. वहीं नाराज किसान अब सड़क पर उतर आए हैं. शनिवार को धमतरी के घुरावड़ में सप्ताहिक बाजार के दौरान किसानों ने अपने धान सड़कों पर फेंक नाराजगी जाहिर की है.

किसानों को हो रही परेशानी

बता दें कि धान खरीदी को लेकर शासन लगातार व्यापारियों और कोचियों पर कार्रवाई कर रही है. इसके आलावा अवैध रूप से धान खरीदी पर लगाम लगाने के निर्देष दिए हैं. लिहाजा व्यापारी और कोचियों ने किसानों से धान खरीदना बंद कर दिया है.इधर धान की खरीदी 1 दिसंबर से की जानी है. ऐसे में किसान समय पर अपनी जरूरतें पूरा नहीं कर पा रहे है.

पढ़े: प्रेमिका से नहीं हुई शादी तो किया रेप, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

किसानों का कहना है कि खाद-दवाई सहित मजदूरों का भुगतान करना बाकी है. इसके अलावा घर की भी कई जरूरतें है जो पूरी नहीं हो पा रही है.

धमतरी: एक तरफ सरकार किसानों का धान खुद नहीं खरीद रही है और लगातार धान परिवहन पर जब्ती की कार्रवाई भी कर रही है. जिसके कारण अब व्यापारियों ने भी किसानों का धान खरीदना बंद कर दिया है. इसका सीधा असर किसानों की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है. आज किसानों के पास अपनी छोटी बड़ी जरूरतों के लिए नगदी नहीं है. अमूमन किसान हर साल अपनी उपज बेच-बेच कर ही पैसे हासिल करते रहे हैं. लेकिन इस साल व्यापारियों की तरफ से धान नहीं खरीदे जाने से किसान परेशान हैं.

बाजार में किसानों ने फेंका धान

किसानों ने सड़क पर फेंके धान

धान खरीदी में हो रही लेटलतीफी को लेकर किसानों में जमकर नाराजगी देखी जा रही है. वहीं नाराज किसान अब सड़क पर उतर आए हैं. शनिवार को धमतरी के घुरावड़ में सप्ताहिक बाजार के दौरान किसानों ने अपने धान सड़कों पर फेंक नाराजगी जाहिर की है.

किसानों को हो रही परेशानी

बता दें कि धान खरीदी को लेकर शासन लगातार व्यापारियों और कोचियों पर कार्रवाई कर रही है. इसके आलावा अवैध रूप से धान खरीदी पर लगाम लगाने के निर्देष दिए हैं. लिहाजा व्यापारी और कोचियों ने किसानों से धान खरीदना बंद कर दिया है.इधर धान की खरीदी 1 दिसंबर से की जानी है. ऐसे में किसान समय पर अपनी जरूरतें पूरा नहीं कर पा रहे है.

पढ़े: प्रेमिका से नहीं हुई शादी तो किया रेप, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

किसानों का कहना है कि खाद-दवाई सहित मजदूरों का भुगतान करना बाकी है. इसके अलावा घर की भी कई जरूरतें है जो पूरी नहीं हो पा रही है.

Intro:बाजार में किसानों ने फेंका धान


एक तरफ सरकार किसानों का धान खुद नही खरीद रही है और लगातार धान परिवहन पर जब्ती की कार्रवाई भी कर रही है जिसके कारण अब व्यापारियों ने भी किसानों का धान खरीदना बन्द कर दिया है.इसका सीधा असर किसानों की आर्थिक स्थिति पर पड़ा है.आज किसानों के पास अपनी छोटी बड़ी जरूरतों के लिए भी नगदी नही है अमूमन किसान हर साल अपनी उपज बेच बेच कर ही पैसे हासिल करते रहे है लेकिन इस साल किसान बेचने खड़ा है.इस हालात में अब किसान त्रस्त हो चुके है.


इधर धान खरीदी में हो रही लेटलतीफी को लेकर किसानों में जमकर नाराजगी देखी जा रही है वही नाराज किसान अब सड़क पर भी उतर आएं है शनिवार को धमतरी के घुरावड़ में सप्ताहिक बाजार के दौरान किसानों ने अपने धान सड़कों में फेंक नाराजगी जाहिर किया है.बता दें कि धान खरीदी को लेकर शासन लगातार व्यापारियों और कोचियों पर कार्रवाई कर रही है इसके आलावा अवैध रूप से धान खरीदी पर लगाम लगाने के निर्देष दिए है लिहाजा व्यापारी और कोचियों ने किसानों से धान खरीदना बंद कर दिया है.इधर धान की खरीदी 1 दिसम्बर से की जानी है ऐसे में किसान समय पर अपनी जरूरते पूरा नही कर पा रहे है.किसानों का कहना है कि खाद दवाई सहित मजदूरों का भुगतान करना बाकी है इसके अलावा घर की भी कई जरूरते है किसान अब तक व्यापारियों को बेचकर अपनी छोटी मोटी जरूरते पूरी करते आएं है लेकिन शासन अब बाजारों में भी धान खरीदी बंद करा दिया है.बहरहाल किसानों की मांग किया है कि फौरन सरकार धान खरीदी करे या फिर व्यापारियों को खरीदने दे.

बाईट_01 खेमराज ध्रुव किसान( हरा गमछा)
बाईट_02 सिया राम किसान( गुलाबी सर्ट)
बाईट_03 सुदेलाल किसान( सिर गंजा)
बाईट_04 पीयूष चोपड़ा (चेक सर्ट) व्यापारी
बाईट_05 खोमेश जैन (नीला सर्ट)व्यापारी
बाइट-06 बेगम बनो
जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरीBody:8319178303Conclusion:
Last Updated : Nov 24, 2019, 3:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.