ETV Bharat / state

लोन चुकाने के बाद भी नहीं मिली जमीन, बैंक का चक्कर काटने को मजबूर अन्नदाता

मगरलोड क्षेत्र के पाहंदा गांव के किसान ने खेती के लिए बैंक से लोन लिया था. जिसे समय से पूरा जमा भी कर दिया, लेकिन बावजूद इसके बैंकवाले अब भी किसान की जमीन को गिरवी बता रहे हैं. जिसे छुड़ाने के लिए किसान भटक रहा है और जमीन नहीं मिलने पर उसने आत्महत्या की चेतावनी दी है.

farmer paid mortgage loan then after not getting his land in dhamtari
लोन चुकाया लेकिन नहीं मिली जमीन
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 6:46 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 9:02 PM IST

धमतरी: जिले के मगरलोड क्षेत्र के पाहंदा गांव के किसान ने खेती के लिए केसीसी के माध्यम से कर्ज लिया था. किसान ने कर्ज को मई महीने में जमा कर दिया, लेकिन महीनों बाद भी बैंकवाले जमीन को गिरवी बता रहे हैं. जिसकी वजह से किसान अपनी जमीन छुड़ाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं.

लोन चुकाने के बाद भी नहीं मिली जमीन

किसान सुन्दर सिंह ने स्टेट बैंक शाखा धमतरी से खेती के लिए करीब 3 लाख रुपये का कर्ज लिया था. सुन्दर सिंह इस बैंक से 5 सालों से लगातार लेन-देन करता आ रहा है. वहीं किसान ने बैंक की राशि ब्याज सहित जमा कर दी है. बावजूद इसके उसे अब तक उसकी गिरवी जमीन नहीं मिली है.

किसान ने दी आत्महत्या की चेतावनी
जब किसान बी-1 नक्शा-खसरा निकालने के लिए गया तो उसे जानकारी मिली कि उसकी जमीन गिरवी है. जिसके बाद किसान के लिए असमंजस की स्थिति पैदा हो गई. किसान अपनी गिरवी जमीन को छुड़ाने के लिए मजबूर है और शासन-प्रशासन से जमीन वापस दिलाने की मांग कर रहा है. गिरवी जमीन वापस नहीं मिलने की सूरत में किसान ने खुदकुशी करने की चेतावनी दी है.

अब भी बैंक मैनेजर जांच की कर रहे बात
वहीं इस पर बैंक मैनेजर अमित रंजन का कहना है कि, 'जो केसीसी लोन लिया जाता है, वो जमीन पर जो एग्रीकल्चर लैंड रहता है उस पर चार्ज लिया जाता है और जब किसान उसको पूरा चुकता करता है, तभी उससे चार्ज क्रिएशन हट जाता है. वहीं बैंक मैनेजर ने कहा कि इस केस की जांच पूरी की जाएगी.

धमतरी: जिले के मगरलोड क्षेत्र के पाहंदा गांव के किसान ने खेती के लिए केसीसी के माध्यम से कर्ज लिया था. किसान ने कर्ज को मई महीने में जमा कर दिया, लेकिन महीनों बाद भी बैंकवाले जमीन को गिरवी बता रहे हैं. जिसकी वजह से किसान अपनी जमीन छुड़ाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं.

लोन चुकाने के बाद भी नहीं मिली जमीन

किसान सुन्दर सिंह ने स्टेट बैंक शाखा धमतरी से खेती के लिए करीब 3 लाख रुपये का कर्ज लिया था. सुन्दर सिंह इस बैंक से 5 सालों से लगातार लेन-देन करता आ रहा है. वहीं किसान ने बैंक की राशि ब्याज सहित जमा कर दी है. बावजूद इसके उसे अब तक उसकी गिरवी जमीन नहीं मिली है.

किसान ने दी आत्महत्या की चेतावनी
जब किसान बी-1 नक्शा-खसरा निकालने के लिए गया तो उसे जानकारी मिली कि उसकी जमीन गिरवी है. जिसके बाद किसान के लिए असमंजस की स्थिति पैदा हो गई. किसान अपनी गिरवी जमीन को छुड़ाने के लिए मजबूर है और शासन-प्रशासन से जमीन वापस दिलाने की मांग कर रहा है. गिरवी जमीन वापस नहीं मिलने की सूरत में किसान ने खुदकुशी करने की चेतावनी दी है.

अब भी बैंक मैनेजर जांच की कर रहे बात
वहीं इस पर बैंक मैनेजर अमित रंजन का कहना है कि, 'जो केसीसी लोन लिया जाता है, वो जमीन पर जो एग्रीकल्चर लैंड रहता है उस पर चार्ज लिया जाता है और जब किसान उसको पूरा चुकता करता है, तभी उससे चार्ज क्रिएशन हट जाता है. वहीं बैंक मैनेजर ने कहा कि इस केस की जांच पूरी की जाएगी.

Intro:धमतरी:-जिले के मगरलोड क्षेत्र के पाहन्दा गांव के किसान कृषि कार्य के लिए केसीसी के माध्यम से ऋण लिया था जिसे मई माह में जमा कर दिया लेकिन महीनो बाद भी जमीन बैंक के अधीन बंधक बता रहे है जिसके कारण किसान बंधक मुक्त कराने दर दर भटकने पर मजबूर हैBody:बता दे कि क्षेत्र के पाहन्दा गांव के किसान सुन्दरसिंग जो कि स्टेट बैंक शाखा धमतरी से कृषि कार्य के लिए लगभग 3 लाख रुपये की राशि लिया था और यह किसान इस शाखा से 5 सालों से लगातार लेन-देन करते आ रहा है वही किसान द्वारा बैंक की राशि ब्याज सहित जमा कर दिया गया है.वही जब किसान बी-1,नक्शा-खसरा निकालने के लिए गया तो उन्हें जानकारी मिली कि उसकी जमीन बंधक है.जिसके बाद में किसान असमंजस की स्तिथि निर्मित हो गयी है व बंधक मुक्त होने के लिए दर दर भटकने पर मजबूर हों गए है और शासन प्रशासन से बंधक मुक्त कराने की बात कही जा रही है.बंधक मुक्त नही होने पर किसान आत्महत्या की भी बात कह रहे हैConclusion:वही इस पर अमित रंजन मैंनेजर लीड बैंक का कहना है कि जो केसीसी लोन लिया जाता है वो जमीन पर जो एग्रीकल्चर लैंड रहता है उस पर चार्ज क्रिएट किया जाता है और जब किसान उसको पूरा चुकता करता है तो उस पर से चार्ज क्रिएशन हट जाता है केस इस्पेसिक रहेगा तो क्या है क्या नही पता चल जाने की बात कहीं

बाइट...सुंदरसिंग साहू (किसान)

बाइट...नीलकुमार साहू( सुंदर सिंग का बेटा)

बाइट... अमित रंजन (मैंनेजर लीड बैंक धमतरी)
Last Updated : Dec 17, 2019, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.