धमतरी: आपने हमेशा घर की छतों पर गमलों में फूल देखे होंगे. लेकिन जिले में एक ऐसा भी किसान है जो छत पर फूलों की जगह सब्जियों की फैदावर करता है. कुरुद में रहने वाले इस किसान ने अपने छत को ही अपना खेत बना लिया है.
धमतरी जिले के मगरलोड साकरा गांव के किसान टेकराम दीवान लगातार पिछले 2 सालों से अपने घर की छत में मौसम के हिसाब से अलग-अलग सब्जियों की खेती करते हैं. किसान अपनी छत पर टमाटर, बैगन(भाटा), मिर्च, फूलगोभी जैसी सब्जियां उगाकर अच्छी कमाई भी कर रहा है.
![Farmer grew vegetables on the roof](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9544023_895_9544023_1605349073521.png)
2 साल से कर रहे हैं ये काम
किसान टेकराम दीवान ने बताया कि उनको ये काम करते 2 साल हो गए हैं. छत में वह सब्जी उगाते हैं जिसमे छत के ऊपर झिल्ली बिछा कर बाल्टियों में पानी चढ़ाते हैं. टेकराम सुबह शाम छत पर लगी सब्जियों में पानी देते हैं. इन सब्जियों से वह अपने परिवार का भरण पोषण भी करते हैं.
कोरिया: हल्दी की खेती से बदलेगी किसानों की किस्मत, गौठान समितियों को होगा फायदा
बाड़ी के मुकाबले अच्छी है छत की खेती
टेकराम बताते हैं कि बाड़ी में उत्पादन करने और छत पर उत्पादन करने में अंतर है. वहीं दवाई भी बाड़ी के मुकाबले नहीं के बराबर इस्तमाल होती है. छत पर सब्जियां उगाने से सब्जियों में धूप भी लगती है और छत गरम होने से कीड़े का प्रकोप भी अपने आप ही खत्म हो जाता है.
लोगों को लेनी चाहिए सीख
टेकराम के पड़ोसी ठाकुर देव मरकाम कहते हैं कि टेकराम दीवान जैसे किसान से लोगो को सीख लेनी चाहिए. जिससे की लोग आत्मनिर्भर भी बनेंगे और साथ ही लोगों को ताजी और अच्छी सब्जियां खाने को मिलेंगी.