धमतरी: धमतरी जिले के मोगरागहन गांव में गंगरेल बांध के डुबान इलाके में बड़े पैमाने पर फसल पानी में डूब गई है. ग्रामीणों के मुताबिक गांव में डोंगरी पर बना तटबंध टूट गया है. लगातार बारिश के कारण पानी के बहाव से कटाव होता रहा. आखिरकार तटबंध दबाव नहीं झेल सका और टूट गया. जिससे सारा पानी खेतों में भर गया और फसल भी बर्बाद हो गई है. अभी फसल शुरुआती दौर में है, जो ज्यादा पानी से सड़ सकती (Mograghan village of Dhamtari) है.
नुकसान का सर्वे करवाने का आदेश: परेशान लोगों ने जिला प्रशासन से मदद मांगी है. ग्रामीणों ने तटबंध बनवाने की मांग की है. ग्रामीणों ने नुकसान के बदले में मुआवजा देने की गुहार भी लगाई है. कलेक्टर ने राजस्व विभाग को नुकसान का सर्वे करवाने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें: नहीं होगा जल संकट: भारी बारिश से धमतरी के सभी बांध लबालब
ये है पूरा मामला: दरअसल, धमतरी के ग्राम पंचायत मोगरागहन के खार में 50 मीटर का बड़ा मेड़ है, जो वर्षा के कारण टूट गया है. इस मेड़ के टूटने से किसानों के खेत मिट्टी से पट गये हैं. किसानों ने इस क्षति की पूर्ति के लिए सहायता की मांग कलेक्टर से की है. ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि गांव के खार में स्थित 50 मीटर के मेड़ से ही बारिश का पानी आगे बढ़ने से रूकता था, लेकिन तेज बारिश के कारण यह मेड़ पूरी तरह टूट गई. जिससे नीचे स्थित खेतों की फसल मिट्टी से पट गयी है. इस मेड़ को व्यवस्थित रूप से निर्माण कराने की जरूरत है. गांव के छोटे किसानों का जीवोकोपार्जन खेत के माध्यम से होता है. लेकिन खेत पूरी तरह पट जाने से उन्हें आर्थिक रूप से क्षति पहुंची है. इस समस्या पर धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा का कहना है, "राजस्व विभाग को नुकसान का सर्वे करवाने का आदेश दे दिया गया है."