धमतरीः अब तक बिजली बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं को ही हाफ बिजली बिल का लाभ नहीं मिल पा रहा था, लेकिन जिले में कई ऐसे उपभोक्ता भी हैं, जिन्हें मनमाना बिल जारी हुआ है. इसके कारण लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है.
बता दें कि जिले में करीब 2 लाख 10 हजार उपभोक्ता हैं. इनमें 4 सौ यूनिट बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या करीब 87 हजार 804 हैं. वहीं फरवरी माह में बिल जमा करने वाले करीब 62 हजार 327 उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल का लाभ मिला है.
1 करोड़ 18 लाख रुपए की करनी है वसूली
इसके एवज में विभाग पर 48 लाख 49 हजार रुपए का अतिरिक्त भार पड़ा है, जबकि 25 हजार 447 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने बिल जमा नहीं किया है. ऐसे में इन्हें 400 यूनिट बिजली बिल का लाभ नहीं मिल पाया है. विभाग को इनसे 1 करोड़ 18 लाख रुपए की वसूली करनी है.
'नहीं मिली मनमाने बिल की शिकायत'
जिले में कुछ ऐसे भी उपभोक्ता हैं, जो हर महीने बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट बिजली बिल में छूट का लाभ दिया जा रहा है. उन्हें मनमाने बिल की शिकायत फिलहाल नहीं मिली है. इसके अलावा बकाया बिल की वसूली लगातार जारी है.