ETV Bharat / state

धमतरी: मवेशियों की धरपकड़ अभियान ठप, शहर से लेकर गांव तक मवेशियों का जमावड़ा - धमतरी न्यूज

धमतरी नगर निगम में मवेशियों की धरपकड़ अभियान ठप पड़ गया है. शहर से लेकर गांव तक मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है. ऐसे में आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मवेशियों की जमावड़े से हादसे का खतरा बना रहता है.

due-to-negligence-of-municipal-corporation-crowd-of-cattle-on-road-in-dhamtari
शहर से लेकर गांव तक मवेशियों का जमावड़ा
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 10:51 PM IST

धमतरी: जिले में मवेशी धरपकड़ अभियान बंद होने का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि अब सड़कों से लेकर गांवों के पहुंच मार्ग तक जगह-जगह मवेशियों का जमावड़ा लगा हुआ है. इसके कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, तो वहीं लोगों ने फिर से मवेशियों की धरपकड़ करने की मांग निगम प्रशासन से किया है.

धमतरी में मवेशियों की धरपकड़ अभियान ठप

दरअसल, शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मवेशियों का जमावड़ा लगना आम बात हो गई है. नगर निगम ने भी मवेशी धरपकड़ अभियान बंद हो गया है. अब शहर के नेशनल हाइवे सहित विभिन्न वार्डों और गलियों में भी मवेशियों का जमावड़ा लगा हुआ है. इससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. जान का भी खतरा बना हुआ है.

Due to negligence of municipal corporation crowd of cattle on road in dhamtari
शहर से लेकर गांव तक मवेशियों का जमावड़ा

धमतरी: शादी की परमिशन लेने थाने पहुंचना पड़ा भारी, डिक्की से पार हुए 1 लाख

लोगों की आवाजाही पर असर
इसके अलावा लोगों की सामान्य आवाजाही पर भी असर पड़ा है. अब तक रोड के बीचों बीच खड़े मवेशियों के कारण कई लोग घायल भी हो चुके हैं. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द शहर में मवेशी धरपकड़ अभियान शुरू कराकर मवेशियों को पकड़ा जाए. ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.

Due to negligence of municipal corporation crowd of cattle on road in dhamtari
धमतरी में मवेशियों की धरपकड़ अभियान ठप
शहर के इन स्थानों पर होता है जमावड़ाराष्ट्रीय राजमार्ग में अर्जुनी मोड़ से लेकर श्यामतराई कृषि उपज मंडी तक मवेशियों का जमावड़ा लगना आम बात है. बठेना वार्ड पावर हाउस के पास, सिहावा चौक, पुराना बस स्टैंड टिकरापारा क्षेत्र, बाम्बे गैरेज क्षेत्र,अंबेडकर चौक के आसपास, सोरिद पुल, श्यामतराई कृषि उपज मंडी क्षेत्र में बेसहारा और पालतू मवेशियों का जमावड़ा लग रहा है.

आस्था या अंधविश्वास: महिलाओं को लिटाकर उनके ऊपर चलते हैं बैगा, जानिए क्यों

मवेशी धरपकड़ अभियान की मांग

इसी तरह दानीटोला नहर पुल के ऊपर भी मवेशी बैठे रहते है. इससे आवाजाही बाधित होती है. कुछ दिन की कार्रवाई के बाद फिर से इन स्थानों पर मवेशी नजर आने लगते है. लंबे समय से बड़ी कार्रवाई के अभाव में परेशानी बढ़ी हुई है. वैसे नगर निगम के मवेशी धरपकड़ अभियान को लेकर महापौर का कहना है कि मवेशी धरपकड़ कार्रवाई जारी है.हालांकि इसे कुछ दिनों के लिए ब्रेक किया गया है लेकिन अब फिर से मवेशी पकड़े जाएंगे.ताकि लोगों की आवाजाही सुगमता से हो सके.

मवेशियों के जमावड़े से लोगों की बढ़ी परेशानी

बहरहाल, शहर के चौक चौराहों और सड़कों में मवेशियों के जमावड़े से आये दिन लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब देखना होगा कि निगम प्रशासन फिर से मवेशियों के धरपकड़ अभियान शुरू कर कब लोगों को राहत पहुंचाएगी.

धमतरी: जिले में मवेशी धरपकड़ अभियान बंद होने का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि अब सड़कों से लेकर गांवों के पहुंच मार्ग तक जगह-जगह मवेशियों का जमावड़ा लगा हुआ है. इसके कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, तो वहीं लोगों ने फिर से मवेशियों की धरपकड़ करने की मांग निगम प्रशासन से किया है.

धमतरी में मवेशियों की धरपकड़ अभियान ठप

दरअसल, शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मवेशियों का जमावड़ा लगना आम बात हो गई है. नगर निगम ने भी मवेशी धरपकड़ अभियान बंद हो गया है. अब शहर के नेशनल हाइवे सहित विभिन्न वार्डों और गलियों में भी मवेशियों का जमावड़ा लगा हुआ है. इससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. जान का भी खतरा बना हुआ है.

Due to negligence of municipal corporation crowd of cattle on road in dhamtari
शहर से लेकर गांव तक मवेशियों का जमावड़ा

धमतरी: शादी की परमिशन लेने थाने पहुंचना पड़ा भारी, डिक्की से पार हुए 1 लाख

लोगों की आवाजाही पर असर
इसके अलावा लोगों की सामान्य आवाजाही पर भी असर पड़ा है. अब तक रोड के बीचों बीच खड़े मवेशियों के कारण कई लोग घायल भी हो चुके हैं. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द शहर में मवेशी धरपकड़ अभियान शुरू कराकर मवेशियों को पकड़ा जाए. ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.

Due to negligence of municipal corporation crowd of cattle on road in dhamtari
धमतरी में मवेशियों की धरपकड़ अभियान ठप
शहर के इन स्थानों पर होता है जमावड़ाराष्ट्रीय राजमार्ग में अर्जुनी मोड़ से लेकर श्यामतराई कृषि उपज मंडी तक मवेशियों का जमावड़ा लगना आम बात है. बठेना वार्ड पावर हाउस के पास, सिहावा चौक, पुराना बस स्टैंड टिकरापारा क्षेत्र, बाम्बे गैरेज क्षेत्र,अंबेडकर चौक के आसपास, सोरिद पुल, श्यामतराई कृषि उपज मंडी क्षेत्र में बेसहारा और पालतू मवेशियों का जमावड़ा लग रहा है.

आस्था या अंधविश्वास: महिलाओं को लिटाकर उनके ऊपर चलते हैं बैगा, जानिए क्यों

मवेशी धरपकड़ अभियान की मांग

इसी तरह दानीटोला नहर पुल के ऊपर भी मवेशी बैठे रहते है. इससे आवाजाही बाधित होती है. कुछ दिन की कार्रवाई के बाद फिर से इन स्थानों पर मवेशी नजर आने लगते है. लंबे समय से बड़ी कार्रवाई के अभाव में परेशानी बढ़ी हुई है. वैसे नगर निगम के मवेशी धरपकड़ अभियान को लेकर महापौर का कहना है कि मवेशी धरपकड़ कार्रवाई जारी है.हालांकि इसे कुछ दिनों के लिए ब्रेक किया गया है लेकिन अब फिर से मवेशी पकड़े जाएंगे.ताकि लोगों की आवाजाही सुगमता से हो सके.

मवेशियों के जमावड़े से लोगों की बढ़ी परेशानी

बहरहाल, शहर के चौक चौराहों और सड़कों में मवेशियों के जमावड़े से आये दिन लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब देखना होगा कि निगम प्रशासन फिर से मवेशियों के धरपकड़ अभियान शुरू कर कब लोगों को राहत पहुंचाएगी.

Last Updated : Nov 25, 2020, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.