धमतरी: जिले में मवेशी धरपकड़ अभियान बंद होने का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि अब सड़कों से लेकर गांवों के पहुंच मार्ग तक जगह-जगह मवेशियों का जमावड़ा लगा हुआ है. इसके कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, तो वहीं लोगों ने फिर से मवेशियों की धरपकड़ करने की मांग निगम प्रशासन से किया है.
दरअसल, शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मवेशियों का जमावड़ा लगना आम बात हो गई है. नगर निगम ने भी मवेशी धरपकड़ अभियान बंद हो गया है. अब शहर के नेशनल हाइवे सहित विभिन्न वार्डों और गलियों में भी मवेशियों का जमावड़ा लगा हुआ है. इससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. जान का भी खतरा बना हुआ है.
धमतरी: शादी की परमिशन लेने थाने पहुंचना पड़ा भारी, डिक्की से पार हुए 1 लाख
लोगों की आवाजाही पर असर
इसके अलावा लोगों की सामान्य आवाजाही पर भी असर पड़ा है. अब तक रोड के बीचों बीच खड़े मवेशियों के कारण कई लोग घायल भी हो चुके हैं. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द शहर में मवेशी धरपकड़ अभियान शुरू कराकर मवेशियों को पकड़ा जाए. ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.
आस्था या अंधविश्वास: महिलाओं को लिटाकर उनके ऊपर चलते हैं बैगा, जानिए क्यों
मवेशी धरपकड़ अभियान की मांग
इसी तरह दानीटोला नहर पुल के ऊपर भी मवेशी बैठे रहते है. इससे आवाजाही बाधित होती है. कुछ दिन की कार्रवाई के बाद फिर से इन स्थानों पर मवेशी नजर आने लगते है. लंबे समय से बड़ी कार्रवाई के अभाव में परेशानी बढ़ी हुई है. वैसे नगर निगम के मवेशी धरपकड़ अभियान को लेकर महापौर का कहना है कि मवेशी धरपकड़ कार्रवाई जारी है.हालांकि इसे कुछ दिनों के लिए ब्रेक किया गया है लेकिन अब फिर से मवेशी पकड़े जाएंगे.ताकि लोगों की आवाजाही सुगमता से हो सके.
मवेशियों के जमावड़े से लोगों की बढ़ी परेशानी
बहरहाल, शहर के चौक चौराहों और सड़कों में मवेशियों के जमावड़े से आये दिन लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब देखना होगा कि निगम प्रशासन फिर से मवेशियों के धरपकड़ अभियान शुरू कर कब लोगों को राहत पहुंचाएगी.