ETV Bharat / state

Accident in dhamtari : अपनी ही गाड़ी से ड्राइवर ने बुला ली मौत - लापरवाही ने ले ली ड्राइवर की जान

धमतरी के आमदी नगर पंचायत में एक अजीबोगरीब हादसे में एक हाईवा चालक की दर्दनाक मौत हो गई.बताया जा रहा है कि गाड़ी में तकनीकी खराबी होने पर ड्राइवर दो मिस्त्री के साथ जमीन में लेटकर उसे सुधारने में लगा था.तभी अचानक हाइवा वाहन स्टार्ट हो गया और उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गया. इस हादसे में हाईवा चालक की मौके पर मौत हो गई,जबकि दोनों मिस्त्री किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.

Accident in dhamtari
अपनी ही गाड़ी से ड्राइवर ने बुला ली मौत
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 3:38 PM IST

धमतरी : आमदी नगर पंचायत में एक अजीब मामला सामने आया.जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर किया आखिर ये हुआ कैसे.इस नगर पंचायत में राजिम का रहने वाला एक शख्स नकुल साहू हाइवा की मदद से मिट्टी की ढुलाई का काम कर रहा था। इसी दौरान गाड़ी बाजार चौक के पास बिगड़ गई.जिसके सुधारने के लिए ड्राइवर ने एक मिस्त्री को बुलाया.

लापरवाही ने ले ली ड्राइवर की जान :मिस्त्री अपने एक और साथी को लेकर वाहन सुधारने के लिए पहुंचा.तीनों मिलकर गाड़ी को सुधारने लगे. ड्राइवर भी गाड़ी को गियर में खड़ी करके उसके नीचे जाकर सुधार कार्य कर रहा था.तभी अचानक हाईवा स्टार्ट होकर आगे चलने लगी. हाईवा के चलने के कारण ड्राइवर का अगला हिस्सा चक्के के नीचे आ गया जबकि मिस्त्री बाल बाल बच गए.

पुलिस कर रही मामले की जांच : पुलिस के मुताबिक मृतक ड्राइवर का नाम नकुल साहू है. जो पोखरा राजिम का रहने वाला है.अर्जुनी टीआई गगन वाजपेयी ने बताया कि ''ड्राइवर को रौंदते हुए हाइवा पास के दीवार से टकराई.जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हुई है. मृत ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं हादसे की जांच की जा रही है.''

ये भी पढ़ें- धमतरी में कालिका चौक का नाम बदलने को लेकर राजनीति गर्म, वार्डवासियों ने रोड जाम करके जताया विरोध

आमदी में पहले भी हो चुका है हादसा :छत्‍तीसगढ़ के धमतरी दुर्ग रोड में नगर पंचायत आमदी के हायर सेकंडरी स्कूल के पास सब्जी से भरी पिकअप ने स्कूटी को ठोकर मार दी थी. स्कूटी सवार बालोद जिले के ग्राम सनौद निवासी बुजुर्ग दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद लोगों भीड़ जुट गई थी. आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए कुछ देर के लिए चक्काजाम किया था.इस मामले में आरोपी पिकअप चालक मौके से फरा हो चुका था.

धमतरी : आमदी नगर पंचायत में एक अजीब मामला सामने आया.जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर किया आखिर ये हुआ कैसे.इस नगर पंचायत में राजिम का रहने वाला एक शख्स नकुल साहू हाइवा की मदद से मिट्टी की ढुलाई का काम कर रहा था। इसी दौरान गाड़ी बाजार चौक के पास बिगड़ गई.जिसके सुधारने के लिए ड्राइवर ने एक मिस्त्री को बुलाया.

लापरवाही ने ले ली ड्राइवर की जान :मिस्त्री अपने एक और साथी को लेकर वाहन सुधारने के लिए पहुंचा.तीनों मिलकर गाड़ी को सुधारने लगे. ड्राइवर भी गाड़ी को गियर में खड़ी करके उसके नीचे जाकर सुधार कार्य कर रहा था.तभी अचानक हाईवा स्टार्ट होकर आगे चलने लगी. हाईवा के चलने के कारण ड्राइवर का अगला हिस्सा चक्के के नीचे आ गया जबकि मिस्त्री बाल बाल बच गए.

पुलिस कर रही मामले की जांच : पुलिस के मुताबिक मृतक ड्राइवर का नाम नकुल साहू है. जो पोखरा राजिम का रहने वाला है.अर्जुनी टीआई गगन वाजपेयी ने बताया कि ''ड्राइवर को रौंदते हुए हाइवा पास के दीवार से टकराई.जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हुई है. मृत ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं हादसे की जांच की जा रही है.''

ये भी पढ़ें- धमतरी में कालिका चौक का नाम बदलने को लेकर राजनीति गर्म, वार्डवासियों ने रोड जाम करके जताया विरोध

आमदी में पहले भी हो चुका है हादसा :छत्‍तीसगढ़ के धमतरी दुर्ग रोड में नगर पंचायत आमदी के हायर सेकंडरी स्कूल के पास सब्जी से भरी पिकअप ने स्कूटी को ठोकर मार दी थी. स्कूटी सवार बालोद जिले के ग्राम सनौद निवासी बुजुर्ग दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद लोगों भीड़ जुट गई थी. आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए कुछ देर के लिए चक्काजाम किया था.इस मामले में आरोपी पिकअप चालक मौके से फरा हो चुका था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.