ETV Bharat / state

सिविल अस्पताल कुरुद में डॉक्टर सहित स्टाफ का धरना, युवकों पर बदतमीजी का आरोप - action against boys misbehaved with staff

Dhamtari kurud doctor protest धमतरी के कुरूद सिविल अस्पताल में काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. दरअसल बीते 30 नवंबर की रात चार युवकों ने अस्पताल के स्टाफ के साथ बदतमीजी की थी. जिसे लेकर स्टाफ ने युवकों के खिलाफ शिकायत भी कराई थी. जिस पर कारवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था.लेकिन कार्रवाई से असंतुष्ट स्टाफ धरने पर बैठा हुआ है. doctor and staff of hospital on strike

Doctor staff of Civil Hospital Kurud sat on strike
सिविल अस्पताल कुरुद के डॉक्टर कर्मचारी हड़ताल पर बैठे
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 6:39 PM IST

धमतरी: Dhamtari kurud doctor protest धमतरी के कुरूद सिविल अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया. दरअसल बीते 30 नवंबर की रात चार युवकों ने हाथ में हथियार लेकर अस्पताल के स्टाफ के साथ बदतमीजी की थी. युवकों ने स्टाफ को धमकी भी दी थी. जिसके बाद मारपीट की नौबत आ गई थी. घटना से नाराज अस्पताल कर्मचारियों ने पूरे मामले की शिकायत कुरूद थाने में कराई. जिसके बाद पुलिस ने चारो युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. युवकों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन अस्पताल का स्टाफ इस कार्रवाई से असंतुष्ट है. doctor and staff of hospital on strike

सिविल अस्पताल कुरुद के डॉक्टर कर्मचारी हड़ताल पर बैठे


आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धारा लगाने की मांग: अस्पताल कर्मचारियों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धारा नहीं लगाई गई है. क्योंकि हमला तब हुआ जब सरकारी स्टाफ अपने ड्यूटी में था. ऐसे में आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत भी अपराध दर्ज होना चाहिए. इस मामले में कुरूद थाना प्रभारी ने बताया कि "आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है और आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धाराएं भी लगी हुई है."

यह भी पढ़ें:मालगांव हादसे से शोक में बस्तर, गांव में पसरा मातम


अस्पताल का कामकाज बुरी तरह प्रभावित: अब देखना होगा कि पुलिस की कारवाई से कब तक अस्पताल का स्टाफ असंतुष्ट रहता है. चुंकी अस्पताल स्टाफ के धरने से जिला सिविल अस्पताल में कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गया है. इलाज के लिए मरीजों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ाता है और समस्याओं का सामना करना पड रहा है.

धमतरी: Dhamtari kurud doctor protest धमतरी के कुरूद सिविल अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया. दरअसल बीते 30 नवंबर की रात चार युवकों ने हाथ में हथियार लेकर अस्पताल के स्टाफ के साथ बदतमीजी की थी. युवकों ने स्टाफ को धमकी भी दी थी. जिसके बाद मारपीट की नौबत आ गई थी. घटना से नाराज अस्पताल कर्मचारियों ने पूरे मामले की शिकायत कुरूद थाने में कराई. जिसके बाद पुलिस ने चारो युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. युवकों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन अस्पताल का स्टाफ इस कार्रवाई से असंतुष्ट है. doctor and staff of hospital on strike

सिविल अस्पताल कुरुद के डॉक्टर कर्मचारी हड़ताल पर बैठे


आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धारा लगाने की मांग: अस्पताल कर्मचारियों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धारा नहीं लगाई गई है. क्योंकि हमला तब हुआ जब सरकारी स्टाफ अपने ड्यूटी में था. ऐसे में आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत भी अपराध दर्ज होना चाहिए. इस मामले में कुरूद थाना प्रभारी ने बताया कि "आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है और आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धाराएं भी लगी हुई है."

यह भी पढ़ें:मालगांव हादसे से शोक में बस्तर, गांव में पसरा मातम


अस्पताल का कामकाज बुरी तरह प्रभावित: अब देखना होगा कि पुलिस की कारवाई से कब तक अस्पताल का स्टाफ असंतुष्ट रहता है. चुंकी अस्पताल स्टाफ के धरने से जिला सिविल अस्पताल में कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गया है. इलाज के लिए मरीजों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ाता है और समस्याओं का सामना करना पड रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.