धमतरीः छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के आमदी नगर पंचायत (Amdi Nagar Panchayat) में एक बार फिर डीजल घोटाला (Diesel scam) का मामला सुर्खियां बटोर रहा है. इस मामले में विपक्ष का आरोप है कि नगर पंचायत (Nagar Panchayat) द्वारा बंद पड़ी फॉगिंग मशीन वाहन (Fogging machine vehicle)के नाम पर 300 से अधिक डीजल का घोटाला (Diesel scam)किया जा रहा है. जिले लेकर विपक्ष ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ साल से नगर पंचायत के फॉगिंग मशीन बन्द है, जो कि मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हाल ही में नगर पंचायत द्वारा इसी गाड़ी के नाम पर अलग-अलग राशि का बिल बनाकर चेक के जरिये भुगतान किया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही विपक्ष के पार्षदों ने इस घोटाले के खिलाफ एकजुट होकर इसकी शिकायत जिला प्रशासन से कर कार्रवाई की मांग की है.
नगर पंचायत अध्यक्ष और पूर्व सीएमओ की मिलीभगत से हो रहा घोटाला
विपक्ष ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और पूर्व सीएमओ की मिलीभगत से इस घोटाले को अंजाम दिया गया है. लिहाजा इसकी निष्पक्ष जांच कर दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सहित एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए. इधर इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. मामले की जांच करा कर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वही, मिलीभगत के आरोप पर उन्होंने कहा कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए है. इसके खिलाफ वो मानहानि का नोटिस जारी करेंगे.
Fit India Freedom Run: आम लोगों के साथ अधिकारियों ने भी लगाई दौड़
कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
वहीं, कलेक्टर ने शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बहरहाल नगर पंचायत आमदी में विवादों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा. यहां सीएमओ हटाने को लेकर तालाबंदी तक की स्थिति बनी रहती है. इसके अलावा समय-समय पर अधिकारी कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाते रहते है.