ETV Bharat / state

आमदी में 300 लीटर डीजल पी गया "मच्छर", कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश - डीजल का घोटाला

धमतरी के आमदी नगर पंचायत (Amdi Nagar Panchayat) में डीजल घोटाला (Diesel scam) का मामला सामने आया है. विपक्ष का आरोप है कि नगर पंचायत (Nagar Panchayat) बंद पड़ी फॉगिंग मशीन वाहन (Fogging machine vehicle) के नाम पर डीजल का घोटाला (Diesel scam) हो रहा है. वहीं, कलेक्टर (Collector)ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

diesel scam happening due to fogging machine
फॉगिंग मशीन से हो रहा डीजल घोटाला
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 2:25 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 10:45 PM IST

धमतरीः छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के आमदी नगर पंचायत (Amdi Nagar Panchayat) में एक बार फिर डीजल घोटाला (Diesel scam) का मामला सुर्खियां बटोर रहा है. इस मामले में विपक्ष का आरोप है कि नगर पंचायत (Nagar Panchayat) द्वारा बंद पड़ी फॉगिंग मशीन वाहन (Fogging machine vehicle)के नाम पर 300 से अधिक डीजल का घोटाला (Diesel scam)किया जा रहा है. जिले लेकर विपक्ष ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

कलेक्टर ने दिया जांच का आदेश

बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ साल से नगर पंचायत के फॉगिंग मशीन बन्द है, जो कि मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हाल ही में नगर पंचायत द्वारा इसी गाड़ी के नाम पर अलग-अलग राशि का बिल बनाकर चेक के जरिये भुगतान किया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही विपक्ष के पार्षदों ने इस घोटाले के खिलाफ एकजुट होकर इसकी शिकायत जिला प्रशासन से कर कार्रवाई की मांग की है.

नगर पंचायत अध्यक्ष और पूर्व सीएमओ की मिलीभगत से हो रहा घोटाला

विपक्ष ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और पूर्व सीएमओ की मिलीभगत से इस घोटाले को अंजाम दिया गया है. लिहाजा इसकी निष्पक्ष जांच कर दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सहित एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए. इधर इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. मामले की जांच करा कर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वही, मिलीभगत के आरोप पर उन्होंने कहा कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए है. इसके खिलाफ वो मानहानि का नोटिस जारी करेंगे.

Fit India Freedom Run: आम लोगों के साथ अधिकारियों ने भी लगाई दौड़

कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

वहीं, कलेक्टर ने शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बहरहाल नगर पंचायत आमदी में विवादों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा. यहां सीएमओ हटाने को लेकर तालाबंदी तक की स्थिति बनी रहती है. इसके अलावा समय-समय पर अधिकारी कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाते रहते है.

धमतरीः छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के आमदी नगर पंचायत (Amdi Nagar Panchayat) में एक बार फिर डीजल घोटाला (Diesel scam) का मामला सुर्खियां बटोर रहा है. इस मामले में विपक्ष का आरोप है कि नगर पंचायत (Nagar Panchayat) द्वारा बंद पड़ी फॉगिंग मशीन वाहन (Fogging machine vehicle)के नाम पर 300 से अधिक डीजल का घोटाला (Diesel scam)किया जा रहा है. जिले लेकर विपक्ष ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

कलेक्टर ने दिया जांच का आदेश

बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ साल से नगर पंचायत के फॉगिंग मशीन बन्द है, जो कि मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हाल ही में नगर पंचायत द्वारा इसी गाड़ी के नाम पर अलग-अलग राशि का बिल बनाकर चेक के जरिये भुगतान किया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही विपक्ष के पार्षदों ने इस घोटाले के खिलाफ एकजुट होकर इसकी शिकायत जिला प्रशासन से कर कार्रवाई की मांग की है.

नगर पंचायत अध्यक्ष और पूर्व सीएमओ की मिलीभगत से हो रहा घोटाला

विपक्ष ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और पूर्व सीएमओ की मिलीभगत से इस घोटाले को अंजाम दिया गया है. लिहाजा इसकी निष्पक्ष जांच कर दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सहित एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए. इधर इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. मामले की जांच करा कर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वही, मिलीभगत के आरोप पर उन्होंने कहा कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए है. इसके खिलाफ वो मानहानि का नोटिस जारी करेंगे.

Fit India Freedom Run: आम लोगों के साथ अधिकारियों ने भी लगाई दौड़

कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

वहीं, कलेक्टर ने शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बहरहाल नगर पंचायत आमदी में विवादों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा. यहां सीएमओ हटाने को लेकर तालाबंदी तक की स्थिति बनी रहती है. इसके अलावा समय-समय पर अधिकारी कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाते रहते है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.