धमतरी: छत्तीसगढ़ में धान तिहार की शुरुआत हो चुकी है. इस बार यहां 1 लाख 22 हजार 468 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है. इस साल नवंबर के शुरुआत में ही किसानों ने कटाई मिंजाई कर लिया था. ऐसे में किसानों को धान खरीदी केन्द्र खुलने का बेसब्री से इंतजार था. लिहाजा धान खरीदी केंद्रों पर सुबह से ही टोकन पा चुके किसान धान बेचने के लिए पहुंच गए थे. Dhan Tihar 2022
धमतरी में धान खरीदी का टारगेट: खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए 1 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है. जिले में पहले ही दिन करीब 1722 किसानों का धान खरीदा गया. जिले के 96 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से इस वर्ष अनुमानित 4 लाख 84 हजार 287 मीट्रिक टन धान खरीदी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Dhan kharidi tihar 2022 छत्तीसगढ़ में मंत्री अमरजीत भगत ने की धान खरीदी की शुरुआत
धान खरीदी के लिए 96 नोडल अधिकारी: धान खरीदी के लिए खाद्य और संबंधित विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन ने धान खरीदी पर निगाह रखने 96 नोडल अधिकारी भी बनाए हैं. धान बेचने आने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. विशेष तौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जैसे बोराई, नगरी, सिहावा में निगरानी रखी जा रही है. यहां अधिकांश धान केन्द्रों में सीसीटीवी लगाए गए हैं.
प्राथमिकता के आधार पर टोकन वितरण: धमतरी जिले में धान खरीदी के लिए इस साल करीब 80 प्रतिशत छोटे और सीमांत किसानों को प्राथमिकता के आधार पर पहले टोकन दिया गया है. उसके बाद बड़े किसानों को टोकन दिया गया है. 5 एकड़ से कम वाले किसानों के धान पहले खरीदे जाएंगे. इसके बाद ही बड़े किसानों से धान खरीदी की जाएगी. किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदी की जा रही है. जिले में 31 जनवरी तक किसानों का धान खरीदा जाएगा. पिछले साल की तुलना में इस बार किसानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. 5 हजार 925 नए किसानों ने अपना पंजीयन कराया है.