ETV Bharat / state

Guidelines regarding Holi in dhamtari : होली को लेकर दिशा निर्देश जारी, मुखौटों को किया गया बैन - होली के दौरान डीजे बजाने

धमतरी में होली पर्व से पहले पुलिस ने सुरक्षा को लेकर समाजिक संगठनों की बैठक ली. इस दौरान पुलिस ने दिशा निर्देश भी जारी किए. इस साल होली में मुखौटा बैन रहेगा. साथ तेज आवाज में गाना और डीजे बजाने को लेकर समयसीमा भी तय की गई है. Holi festival in Chhattisgarh

Guidelines regarding Holi in dhamtari
होली को लेकर दिशा निर्देश जारी
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 4:05 PM IST

धमतरी : शुक्रवार को धमतरी जिले में होली और शबे बरात के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक बुलाई गई. कोतवाली स्थित पुलिस जनसंवाद कक्ष में आयोजित बैठक में एसडीएम डॉ विभोर अग्रवाल, एसडीओपी कृष्ण कांत बाजपेयी और थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने शहर की जनता से होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. पुलिस अफसरों ने लोगों से मुखौटा का उपयोग नहीं करने की अपील की. साथ ही लोगों से कहा कि होली का पर्व शांति पूर्ण माहौल में मनाया जाए.

बैठक में पुलिस ने जारी किए दिशा निर्देश : पुलिस ने बैठक में बताया कि " होली दहन समय सीमा में किया जाए, साथ ही होलिका दहन के स्थान पर बिजली के हाईटेंशन तार न रहे. होली के दौरान डीजे बजाने की समय सीमा का पालन करें. तेज आवाज में बाजा न बजाएं. वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर चलाएं. अधिकारियों ने कहा कि '' होली महोत्सव की उमंग में किसी तरह का भंग ना हो. इसके लिए खास ध्यान रखें.रंग गुलाल किसी को भी जबरदस्ती ना लगाएं. राह चलते समय अनजान लोगों को रंग गुलाल ना लगाएं. मुखौटा पर इस साल भी प्रतिबंध रहेगा. इसलिए मुखौटा से परहेज करें.''

ये भी पढ़ें- धमतरी में पानी की किल्लत को लेकर भाजपा ने किया बड़ा प्रदर्शन, पुलिस के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं की हुई झूमा झटकी

होली और शबे बरात एक ही दिन : उल्लेखनीय है कि इस साल होली और शबे बरात एक ही दिन मनाया जाएगा. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार 5 पेट्रोलिंग पार्टी भी बनी है जो दिन भर शहर के गली मोहल्लों का भ्रमण कर शांति व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे. इसके साथ ही कॉल सेंटर भी बनाया गया है. कहीं पर कोई उपद्रव या शांति भंग होने की स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर त्वरित मदद लिया जा सकता है.बैठक में समाजसेवी विनोद राव रणसिंग सिंह, बीथिका विश्वास, श्यामा साहू, ज्योति वाल्मीकि, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हाजी नसीम हकीम खान, डायमंड फिलिप, रिजनाल्ड फिटर समेत अनेक लोग मौजूद थे

ये भी पढ़ें- धमतरी में ग्रामीणों ने किया कलेक्टोरेट का घेराव जानिए गांव में कॉलेज खुलने का क्यों हो रहा है विरोध

धमतरी : शुक्रवार को धमतरी जिले में होली और शबे बरात के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक बुलाई गई. कोतवाली स्थित पुलिस जनसंवाद कक्ष में आयोजित बैठक में एसडीएम डॉ विभोर अग्रवाल, एसडीओपी कृष्ण कांत बाजपेयी और थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने शहर की जनता से होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. पुलिस अफसरों ने लोगों से मुखौटा का उपयोग नहीं करने की अपील की. साथ ही लोगों से कहा कि होली का पर्व शांति पूर्ण माहौल में मनाया जाए.

बैठक में पुलिस ने जारी किए दिशा निर्देश : पुलिस ने बैठक में बताया कि " होली दहन समय सीमा में किया जाए, साथ ही होलिका दहन के स्थान पर बिजली के हाईटेंशन तार न रहे. होली के दौरान डीजे बजाने की समय सीमा का पालन करें. तेज आवाज में बाजा न बजाएं. वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर चलाएं. अधिकारियों ने कहा कि '' होली महोत्सव की उमंग में किसी तरह का भंग ना हो. इसके लिए खास ध्यान रखें.रंग गुलाल किसी को भी जबरदस्ती ना लगाएं. राह चलते समय अनजान लोगों को रंग गुलाल ना लगाएं. मुखौटा पर इस साल भी प्रतिबंध रहेगा. इसलिए मुखौटा से परहेज करें.''

ये भी पढ़ें- धमतरी में पानी की किल्लत को लेकर भाजपा ने किया बड़ा प्रदर्शन, पुलिस के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं की हुई झूमा झटकी

होली और शबे बरात एक ही दिन : उल्लेखनीय है कि इस साल होली और शबे बरात एक ही दिन मनाया जाएगा. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार 5 पेट्रोलिंग पार्टी भी बनी है जो दिन भर शहर के गली मोहल्लों का भ्रमण कर शांति व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे. इसके साथ ही कॉल सेंटर भी बनाया गया है. कहीं पर कोई उपद्रव या शांति भंग होने की स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर त्वरित मदद लिया जा सकता है.बैठक में समाजसेवी विनोद राव रणसिंग सिंह, बीथिका विश्वास, श्यामा साहू, ज्योति वाल्मीकि, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हाजी नसीम हकीम खान, डायमंड फिलिप, रिजनाल्ड फिटर समेत अनेक लोग मौजूद थे

ये भी पढ़ें- धमतरी में ग्रामीणों ने किया कलेक्टोरेट का घेराव जानिए गांव में कॉलेज खुलने का क्यों हो रहा है विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.