धमतरी: महंत घासीदास वार्ड में बुधवार को अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ. अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम से कब्जेधारी उलझ गए. कोई जेसीबी के सामने लेट गया तो कोई पुलिस से धक्का मुक्की करने लगा. इधर पुलिस भी इस तरह के विरोध के लिए तैयार थी और बड़ी संख्या में महिला और पुरुष बल के साथ मामले को सुलझाया. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को मौके से हटा दिया.
हिरासत में लिए गए दर्जनभर लोग: इस बीच पुलिस ने हंगामा कर रहे दर्जनभर लोगों को हिरासत में भी लिया. जानकारी के मुताबिक विवादित मकान का केस हाई कोर्ट में चल रहा था. कोर्ट के आदेश देने के बाद प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की है. इसे लेकर महंत घासीदास वार्ड में दिनभर हंगामा होता रहा. दरअसल हाईकोर्ट के आदेश पर धमतरी राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई की है. इस दौरान कब्जाधारियों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई. ऐसे में पुलिस ने एक परिवार के करीब दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर बेजा कब्जे पर बुलडोजर चला दिया.
बिल्हा: अमसेना में गौठान पर बेजा कब्जा को हटाया गया, प्रशासन ने की कार्रवाई
बेजा कब्जे के खिलाफ कोर्ट की शरण में पहुंचा था आवेदक: आवेदक गणेश सचदेव ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी कि शहर के महंत घासीदास वार्ड स्थित उसकी जमीन पर एक परिवार ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अवैध कब्जा को हटाने के लिए धमतरी जिला प्रशासन को आदेश दिया था, जिस पर राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए कब्जा हटाने की कार्रवाई की और जमीन उसके मालिक को सौंप दी.
न्यायालय के आदेश पर की गई कार्रवाई: तहसीलदार विवेक गोहिया ने बताया कि "न्यायालय नजूल तहसीलदार द्वारा एक आदेश पारित किया गया था. जिसमें अतिक्रमणकर्ता ने आवेदक गणेश सचदेव की जमीन पर कब्जा किया था. उसी को हटाने की कार्रवाई की गई है."